बैरिकेडिग हटाने को लेकर 'जंग'

लोगों को ट्रैफिक मुक्त प्रशासन देने के लिए नगर कौंसिल चौक से परशुराम चौक तक बैरिकेडिंग करवाकर इस व्यस्त चौक से ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाई थी। एसएसपी डा नानक सिंह की ओर से एक अछा प्रयास शुरू किया गया था। इससे जाम जनता को ट्रैफिक जाम से तो निजात मिल गई थी लेकिन दुकानदार पुलिस की इस कार्रवाई से परेशान हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:20 PM (IST)
बैरिकेडिग हटाने को लेकर 'जंग'
बैरिकेडिग हटाने को लेकर 'जंग'

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : लोगों को ट्रैफिक मुक्त प्रशासन देने के लिए नगर कौंसिल चौक से परशुराम चौक तक बैरिकेडिंग करवाकर इस व्यस्त चौक से ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाई थी। एसएसपी डा नानक सिंह की ओर से एक अच्छा प्रयास शुरू किया गया था। इससे जाम जनता को ट्रैफिक जाम से तो निजात मिल गई थी लेकिन दुकानदार पुलिस की इस कार्रवाई से परेशान हो गए।

दुकानदारों के मुताबिक उनकी दुकानों की तरफ कोई भी ग्राहक नहीं आता था। बैरिकेडिग होने की वजह से लोग लंबा चक्कर लगाने से बचते थे। पुलिस यहां नाका लगा देती थी। ऐसे में दुकानदार यहां पर नाका नहीं लगाने के लिए कहते थे। शुक्रवार की देर शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ जैसे ट्रैफिक इंचार्ज जसबीर सिंह की गाड़ी वहां पर आई उन्हें देखकर एकाएक आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए दुकानदारों ने अपना पक्ष रखा। शुक्रवार की रात्रि को ही इसी सड़क से बैरिकेडिंग का कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया ताकि दुकानदारों को थोड़ी बहुत ही राहत मिल जाए। इस पूरे प्रकरण में हैरानी की बात यह है कि जिस जनता के लिए पुलिस प्रशासन नियम बनाता है जनता ही उसे तोड़ने के लिए पुलिस पर बाद में दबाव बनाना शुरू कर देती है। कभी राजनीतिज्ञों की सिफारिश लगा कर तो कभी खुद धरने प्रदर्शन करके इसके चलते आम जनता में इस बात को लेकर चर्चा है कि शहर में सुधार कभी नहीं हो सकता। वहीं ट्रैफिक इंचार्ज जसबीर सिंह का कहना है कि दुकानदारों की परेशानी को देखते हुए कुछ प्वाइंट्स हटवा दिया गए हैं। ट्रैफिक में कोई व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी