गुरदासपुर की रेलवे पटरी पर अभी नहीं दौड़ेगी ट्रेन

शहर की अमृतसर-पठानकोट रेलवे पटरी पर अभी ट्रेनें नहीं चलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:26 PM (IST)
गुरदासपुर की रेलवे पटरी पर अभी नहीं दौड़ेगी ट्रेन
गुरदासपुर की रेलवे पटरी पर अभी नहीं दौड़ेगी ट्रेन

राजिदर कुमार, गुरदासपुर

शहर की अमृतसर-पठानकोट रेलवे पटरी पर अभी ट्रेनें नहीं चलेंगी। हालांकि राज्य में कई स्थानों पर लगभग दो माह बाद मंगलवार से यात्री ट्रेनों और माल गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन यहां अभी ट्रेनों के परिचालन पर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल सिटी रेलवे स्टेशन सुनसान पड़ा है। मंगलवार को रेलवे पुलिस ने स्टेशन में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पटरी का निरीक्षण किया।

स्टेशन मास्टर सुरेंद्र कुमार का कहना है कि फिलहाल विभाग की ओर से अमृतसर-पठानकोट रेलवे लाइन पर मालगाड़ियां व यात्री ट्रेन के परिचालन संबंधी कोई भी नोटिफिकेशन नहीं दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 27 नवंबर के बाद इस रूट पर ट्रेनें शुरू होने की संभावना है। बता दें कि इस रूट पर रोजाना 24 ट्रेनें गुजरती थीं।

पहले कोरोना महामारी के कारण यात्री ट्रेनें बंद कर दी गई थीं और पिछले दो माह से किसान आंदोलन के कारण यात्री ट्रेनों सहित मालगाड़ियां भी बंद कर दी गई। इस कारण कई महीनों से यह शब्द सुनने को नहीं मिल रहा कि यात्रीगण कृपया ध्यान दें। हालांकि लोगों में ट्रेनें शुरू होने को लेकर काफी उत्साह है। लेकिन अब देखना यह होगा कि आखिर किस दिन उक्त रूट पर ट्रेनें दौड़ेंगी। लोग नहीं करा रहे टिकटों की बुकिंग

सिटी रेलवे स्टेशन पर रेल के परिचालन संबंधी कोई सूचना नहीं मिलने से लोग अभी टिकटों की बुकिंग नहीं करवा रहे हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पठानकोट-अमृतसररेलवे पटरी पर ट्रेनों के परिचालन संबंधी तिथि निर्धारित होने के बाद लोग अपने आप ही टिकटों की बुकिग करवाना शुरू कर देंगे। सुनसान पड़ा स्टेशन

यहां के रेलवे स्टेशन सन्नाटा छाया हुआ है। यहां पहले रोज हजारों यात्रियों का आना-जाना रहता था। अब ट्रेनें बंद होने की वजह से दो माह से सन्नाटा छाया हुआ है। आसपास के लोगों का कहना है कि ट्रेनों के हार्न की आवाज सुने बहुत दिन हो गए हैं। पहले हार्न की आवाज सुन वे सोते जागते थे। उन्हें ऐसा महसूस होता है कि जैसे उनके जीवन कोई बदलाव आया है। ट्रेनों के परिचालन संबंधी नहीं मिला कोई नोटिफिकेशन : एसएम

स्टेशन मास्टर सुरेंद्र कुमार का कहना है कि पठानकोट से अमृतसर रेलवे लाइन पर ट्रेनों के परिचालन संबंधी अभी उन्हें कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है। लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिनों में ट्रेनें शुरू हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी