ट्रैफिक पुलिस ने 35 चालान काटे

संवाद सहयोगी गुरदासपुर ट्रैफिक पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में कालेज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:43 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:43 PM (IST)
ट्रैफिक पुलिस ने 35 चालान काटे
ट्रैफिक पुलिस ने 35 चालान काटे

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : ट्रैफिक पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में कालेज रोड पर नाकाबंदी करके ट्रैफिक नियम व कोविड-19 के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे। एसआइ राजेश कुमार ने बताया कि यातायात नियमों व कोविड-19 के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के करीब 35 चालान काटे गए।

उन्होंने कहा कि नियम सभी के लिए एक बराबर है। इसका पालन करें। यदि कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नियम हमारी सेफ्टी के लिए बने है, इसे अनदेखा न करें। उन्होंने बताया कि सोमवार को लगाए गए नाकेबंदी के दौरान हेलमेंट न पहनने, मास्क न लगाने, इंश्योरेंस न होने, लाइसेंस न होने, ट्रिपलिग सवारी आदि के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी