बाजार में खड़ी रेहड़ी व दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी

शहर के लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस का साथ देना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:21 PM (IST)
बाजार में खड़ी रेहड़ी व दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी
बाजार में खड़ी रेहड़ी व दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : शहर के लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस का साथ देना होगा। ऐसे कई चौक देखे जा रहे हैं, जहां पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है जो गलत है। गुरदासपुर के ट्रैफिक इंचार्ज ने सोमवार को शहर के सभी बाजारों में मुनादी के माध्यम से लोगों को शारीरिक दूरी बनाकर रखने और मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया। इसी के साथ उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि अपनी निर्धारित सीमा के अंदर ही दुकानें लगाएं। वहीं बता दें कि रेहड़ी चालक एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में शहर की सड़कों को छोटा कर रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को शहर के सभी बाजारों में घूमकर पहले चरण में इन लोगों को चेतावनी दी है जबकि दूसरे चरण में इनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।

शहर की लाइब्रेरी रोड, अमामवाड़ा चौक, बाटा चौक, बीज मार्केट, हनुमान चौक आदि इलाकों में शहर की सड़कों के बीचो-बीच रेहड़ियां लगाई जाने पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है। ऐसे में ट्रैफिक इंचार्ज ने इन्हें सोमवार को समझाने का प्रयास किया है। उन्होंने बड़े साफ शब्दों में कहा है कि सड़क के बिल्कुल एक तरफ अपनी रेहड़ी लगाकर अपना कारोबार चलाएं। अगर आपकी वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा तो मजबूरन पुलिस विभाग को कार्रवाई करनी पड़ेगी। ट्रैफिक इंचार्ज जसबीर सिंह ने बताया कि कुछ दुकानदारों द्वारा निर्धारित सीमा से आगे दुकानों के बाहर सामान लगाया जाता है जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

chat bot
आपका साथी