नशीला स्प्रे कर परिवार को किया बेहोश, 50 हजार रुपये और गहने उड़ाए

थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आते क्षेत्र आनंद विहार कॉलोनी में एक घर से मंगलवार तड़के चार बजे शातिर चोरों ने परिवार पर नशीला स्प्रे कर पांच हजार रुपये और गहने चोरी कर लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:11 AM (IST)
नशीला स्प्रे कर परिवार को किया बेहोश, 50 हजार रुपये और गहने उड़ाए
नशीला स्प्रे कर परिवार को किया बेहोश, 50 हजार रुपये और गहने उड़ाए

जागरण टीम, बटाला : थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आते क्षेत्र आनंद विहार कॉलोनी में एक घर से मंगलवार तड़के चार बजे शातिर चोरों ने परिवार पर नशीला स्प्रे कर पांच हजार रुपये और गहने चोरी कर लिए। घर का मालिक पंजाब रोडवेज में क्लर्क है। अज्ञात चोर सीढि़यों का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा था। बेसुध हालत में परिजन सुबह सात बजे उठे तो घर के बिखरे सामान को देखकर दंग रह गए। थाना सिविल लाइन की पुलिस जांच कर रही है।

एसएचओ परमजीत सिंह वारदात स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। पंजाब रोडवेज के मुलाजिम निशान सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया। निशान सिंह ने बताया कि वे आनंद विहार कॉलोनी के हैं। परिवार में पत्नी, दो बच्चे और उनके ससुर हैं। सोमवार की रात को सभी परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद रात 11 बजे के करीब अपने-अपने कमरे में सो गए। अज्ञात चोर लगभग चार बजे के करीब उनके घर की दीवार फांदकर सीढि़यों का दरवाजा तोड़कर भीतर घुस आए। सभी पारिवारिक सदस्यों पर किसी बेहोश करने वाली चीज का स्प्रे किया। इसके बाद सभी बेसुध हो गए। उसके बाद उन्हें तीन घंटे बाद होश आया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। सीढि़यों के दरवाजे की चिटकनी टूटी थी। अलमारी के भीतर से 50 हजार रुपये, सोने की अंगूठी आरोपित चुरा कर ले गए। चोरी के सामान की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बनती है। फिलहाल चोरी की इस वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। ससुर के इलाज के लिए रखे थे 50 हजार रुपये

निशान सिंह ने बताया कि ससुर के इलाज के लिए वे सोमवार को बैंक से 50 हजार रुपये निकलवाकर आए थे। पैसे को अलमारी में रखे थे, लेकिन चोरों ने उन पैसों को चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने क्षेत्र के कुछ घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। ताज्जुब की बात है कि कई जगह तो सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े थे। जिस कैमरे की सीसीटीवी फुटेज चेक की, उसमें अज्ञात चोरों के चेहरे पूरी तरह से साफ नहीं दिखाए दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने कुछ संदिग्ध को ट्रेस किया है, जिन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। केस की जांच जारी : एसएचओ

थाना सिविल लाइन के प्रभारी एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि निशान सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस केस की जांच पड़ताल सही ढंग से कर रही है। फिलहाल पुलिस के पास कोई पूख्ता जानकारी नहीं है कि किसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वालें चोरों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। निर्माणधीन इमारत से मजदूरों के मोबाइल उड़ाए

पंजाब रोडवेज के मुलाजिम के घर से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उक्त चोरों ने पास में स्थित निर्माणाधीन इमारत में रहने वाले मजदूरों के दो मोबाइल चुरा लिए। इस बात का उन्हें सुबह पांच बजे उठने के बाद पता लगा। मजदूरों के मुताबिक वे यहां पर किसी के घर की इमारत पिछले छह माह से बना रहे हैं और रात को यहीं पर सो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी