समागम की तैयारियां मुकम्मल, अधिकारियों और मंत्री ने लिया जायजा

डेरा बाबा नानक में आज राज्य स्तरीय करवाए जा रहे प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के समागम की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 06:36 PM (IST)
समागम की तैयारियां मुकम्मल, अधिकारियों और मंत्री ने लिया जायजा
समागम की तैयारियां मुकम्मल, अधिकारियों और मंत्री ने लिया जायजा

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक : डेरा बाबा नानक में आज राज्य स्तरीय करवाए जा रहे प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के समागम की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इसमें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिह, गवर्नर वीपी बदनौर भी शामिल होंगे। रविवार को दिन भर प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा का व्यवस्था का जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी रविवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

मंत्री रंधावा ने कहा कि संपूर्णता समागम के सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक की पवित्र धरती प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी की चरण स्पर्श है। श्री गुरु नानक देव जी के संपूर्णता दिवस मौके सभी को प्रण करना चाहिए कि हम श्री गुरु नानक देव की शिक्षाओं पर चलें। श्री गुरु नानक देव जी के हाथ से किरत करने, नाम जपने व बांटकर छकने के उपदेश को अपनाएं। उन्होंने कहा कि इस भाग्यशाली धरती पर हो रहे धार्मिक समागम इस क्षेत्र के लोगों की बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह सीमा पर नतमस्तक होने के बाद गुरुद्वारा दरबार साहिब व संपूर्णता समागम में शिरकत करके गुरबाणी सुनेंगे। इस मौके पर डीसी मोहम्मद इशफाक, अर्शदीप सिंह एसडीएम, गुरसिमरन सिंह ढिल्लों एसडीएम, तेजिदर सिंह संधू एडीसी, रछपाल सिंह एसएसपी बटाला, निर्मल सिंह भंगू एसडीओ, बलदेव सिंह शाहपुर, एसडीओ कमलजीत सिंह टोनी, गुरजीत सिंह चौहान, जसबीर सिंह आदि उपस्थित थे। चार जिलों की पुलिस के हवाले सुरक्षा

समारोह में सुरक्षा के मद्देनजर बार्डर रेंज आइजी सुरिदरपाल सिंह परमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। समागम में जिला बटाला, गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट जिलों से संबंधित पुलिस की ड्यूटियां लगाई गई हैं। आइजी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें ड्यूटी के दौरान चौकस रहने के लिए कहा। इस समागम में कोरोना महामारी संबंधी मास्क पहनने व शारीरिक दूरी को यकीनी बनाने के लिए कहा गया है। इस मौके पर एसएसपी रछपाल सिंह, एसएसपी डा.राजिदर सिंह सोहल, गुलनीत सिंह खुराना एसएसपी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी