किरणदीप और पल्लवी प्रतियोगिता में प्रथम

एसएसएम कालेज में प्रिसिपल डा.आरके तुली की अध्यक्षता में पंजाबी विभाग द्वारा आनलाइन अंतर कालेज कविता उचारण प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 04:56 PM (IST)
किरणदीप और पल्लवी प्रतियोगिता में प्रथम
किरणदीप और पल्लवी प्रतियोगिता में प्रथम

संवाद सूत्र, दीनानगर : एसएसएम कालेज में प्रिसिपल डा.आरके तुली की अध्यक्षता में पंजाबी विभाग द्वारा आनलाइन अंतर कालेज कविता उच्चारण प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय मातृभाषा पंजाबी के प्रति सम्मान व इसका प्रचार-प्रसार करना था। विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रिसिपल डा. आरके तुली ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पंजाबी भाषा के संरक्षण के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं कराना प्रशंसनीय कार्य है।

प्रतियोगिता की कन्वीनर प्रो. आरती ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों व रूपरेखा से अवगत कराया। प्रतिभागियों में पंडित मोहन लाल एसडी कालेज गुरदासपुर की छात्रा किरणदीप तथा एसएसएम कालेज दीनानगर की छात्रा पल्लवी ठाकुर ने पहला स्थान। आरआरएमके महाविद्यालय पठानकोट की छात्रा सुखजिदर कौर व एसएसएम कालेज दीनानगर की छात्रा हरमंदीप कौर ने दूसरा स्थान, शहीद बाबा जीवन सिंह कालेज होशियार नगर अमृतसर की छात्रा पूजा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सरकारी कालेज गुरदासपुर की छात्रा गुरप्रीत कौर और एसएसएम कालेज दीनानगर की छात्रा शिवानी देवी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। निर्णायक की भूमिका प्रो. कंवलजीत कौर और प्रो. मंजीत कुमारी ने निभाई। इस मौके पर प्रो. आरती ठाकुर, प्रो. बलविदर कौर, डा. हरिदर कौर, प्रो. बंदना देवी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी