गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखना जरूरी : सुखबीर

नगर कौंसिल की ओर से गत कुछ दिनों से शहर के लोगों को मुनादी करवाकर जिला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:41 PM (IST)
गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखना जरूरी : सुखबीर
गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखना जरूरी : सुखबीर

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : नगर कौंसिल की ओर से गत कुछ दिनों से शहर के लोगों को मुनादी करवाकर जिला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील की जा रही है। इसका समर्थन करते हुए प्रसिद्ध समाज सेवक सुखबीर सिंह बाबा बेदी ने कहा है कि नगर कौंसिल में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को लोगों के घरों के बाहर से गिला व सूखा कूड़ा उठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

अगर लोग समझदारी का प्रमाण देते हुए गीला सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें तो कौंसिल के कर्मचारियों को इसे उठाने में आसानी होगी। उनका कहना है कि शहर में रोजाना हजारों टन कूड़ा निकलता है। उसे हमारे नगर कौंसिल के कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हुए उठाते हैं, लेकिन हमारा भी फर्ज बनता है कि कौंसिल की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करें। लोग अपने घरों के बाहर दो डस्टबिन लगाएं, जिसमें गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग रखा जा सके।

chat bot
आपका साथी