डीसी ने गांवों का दौरा कर लोगों को किया जागरूक, बोले-वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं

गांवों में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए आखिरकार डीसी मोहम्मद इशफाक को खुद ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:34 PM (IST)
डीसी ने गांवों का दौरा कर लोगों को किया जागरूक, बोले-वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं
डीसी ने गांवों का दौरा कर लोगों को किया जागरूक, बोले-वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : गांवों में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए आखिरकार डीसी मोहम्मद इशफाक को खुद ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करना पड़ा। रविवार को डीसी ने जिले के ब्लाक नौशहरा मज्झा सिंह के गांव सहारी व काहनूवान के गांव मोचपुर में डोर-टू-डोर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। वहीं डीसी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वैक्सीन का कोई साइड इफैक्ट नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि उन्होंने खुद वैक्सीन लगाने के साथ उनकी पत्नी, बेटी और बेटे ने भी वैक्सीन लगवा ली है।

गौरतलब है कि 16 जनवरी को जिले में वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी। लेकिन उस दिन से लेकर अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रम फैला हुआ है कि वैक्सीन लगाने से मौत हो जाती है या फिर इसका कोई साइड इफेक्ट होता है। यही कारण है कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में फिलहाल करीब 25 फीसद लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई है। हालांकि शहरी एरिया में तो अधिकतर लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, लेकिन ग्रामीण वैक्सीन लगवाने से भाग रहे हैं। इस कारण ग्रामीण एरिया में वैक्सीनेशन का बहुत कम हुई है। हालांकि जिले में 12 सौ के करीब गांव हैं। डीसी मोहम्मद इशफाक ने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर यकीन न करें। वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। सभी लोग वैक्सीन लगवा लेंगे तो कोरोना की तीसरी लहर से बचेंग

डीसी ने कहा कि अगर आप सभी लोग वैक्सीन लगवा लेंगे तो कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जो लोग शुगर, दिल की बीमारी, किडनी की समस्या या कैंसर से पीड़ित हैं, उन लोगों को वैक्सीन तुरंत लगवानी चाहिए। कोरोना ऐसे पीड़ितों को जल्द अपनी टपेट में लेता है। उन्होंने गांव वासियों से कहा कि वह इंटरनेट मीडिया की निगेटिविटि पर ध्यान न दें, वैक्सीन जरूर लगवाएं। युवा बोले-वैक्सीन को लेकर डर है, टीके लगा चुके लोगों ने अफवाह बताया

रविवार को सुबह साढ़े सात बजे नौशहरा मज्झा सिंह के गांव सहारी में डीसी व सेहत विभाग अधिकारी सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी, जिला टीकाकरण अधिकारी डा.अरविद मनचंदा सहित अन्य अधिकारियों को देख गांव के लोग चौक गए। डीसी ने गांव के गुरुद्वारा साहिब में गांव के सरपंच, पंचों, युवाओं व गांव वासियों के साथ सामूहिक बैठक बुलाई। इस दौरान डीसी ने गांव के लोगों को वैक्सीन न लगवाने के कारणों बारे पूछा। युवाओं ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर अफवाहें फैली है जैसे कि वैक्सीन लगवाने से चमड़ी से संबंधित बीमारी हो सकती है या टीका लगाने से इसका अन्य जानलेवा दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकता है। मन में डर होने के कारण वह वैक्सीन नहीं लगवा रहे। इसके बाद डीसी ने उन लोगों, जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है, से उपरोक्त प्रभावों बारे पूछा तो उन लोगों ने इसे गलत बताया। डीसी ने बताया कि जिले के कई गांवों में 85 फीसद तक वैक्सीनेशन हो चुकी है। लेकिन अधिकतर गांवों में वैक्सीनेशन नाममात्र हो रही है। उन्होंने गांव वासियों को बताया कि वैक्सीन लगाने से आपकी इम्युनिटी पावर बढ़ जाएगी और आपका शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम हो जाएगा। इसके बाद डीसी ने गांव सहारी में घर-घर जाकर भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की। डीसी मोहम्मद इश्फाक की बातों से प्रभावित होकर गांव के लोगों ने कहा कि वे अपने परिवार सहित वैक्सीन लगवाएंगे। इस मौके पर करीब 50 लोगों ने मौके पर ही सेहत टीम से वैक्सीन भी लगवाई। सुबह साढ़े नौ बजे गांव मोचपुर पहुंचे डीसी

डीसी मोहम्मद इशफाक सेहत टीम के साथ सुबह साढ़े नौ बजे ब्लाक काहनूवान के गांव मोचपुर में पहुंचे। यहां गांव के प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में गांव वासियों व पंचायत के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कोविड विरोधी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। गांव वासियों ने बताया कि उनकी ओर से अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई गई है। वैक्सीन लगाने से बुखार हो जाता है। इस पर डीसी ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद अगर किसी को बुखार होता है तो यह संकेत है कि वैक्सीन शरीर में एंटीबाडी वायरस से लड़ने की शक्ति पैदा कर रही है। इससे बिल्कुल घबराना नहीं चाहिए। सरपंच दलबीर सिंह ने यकीन दिलाया कि वे जल्द ही पूरे गांव में वैक्सीन लगवाने को यकीनी बनाएंगे। सौ फीसद वैक्सीन लगवाने वाले गांव को विकास कार्यो के लिए मिलेंगे दस लाख रुपये

डीसी मोहम्मद इशफाक ने गांव के सरपंचों व गणमान्यों को वैक्सीनेशन करने आने वाली सेहत टीम का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने गांव के लोगों को बताया कि जो गांव सौ फीसद वैक्सीन लगवा लेता है, उस गांव को विकास कार्यो के लिए सरकार से विशेष दस लाख रुप की ग्रांट दी जाएगी। 4.40 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने बताया कि जिले में अब तक 4.40 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। आगे भी निरंतर वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के 12 ब्लाकों में सेहत टीमें शहरी व ग्रामीण एरिया में वैक्सीनेशन कर रही हैं। बिना किसी डर के वैक्सीन जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी