कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू, कपड़ा कारोबारी की पत्नी और मुलाजिम सहित तीन पॉजिटिव

जिले में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:14 AM (IST)
कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू, कपड़ा कारोबारी की पत्नी और मुलाजिम सहित तीन पॉजिटिव
कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू, कपड़ा कारोबारी की पत्नी और मुलाजिम सहित तीन पॉजिटिव

सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर

जिले में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। छह ऐसे मरीज मिले हैं, जिनके संक्रमित होने के सोर्स का पता नहीं चल रहा है। उधर, शिवाला बाजार के कपड़ा कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को उसकी पत्नी, एक मुलाजिम सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

शहर का एक मशहूर कपड़ा कारोबारी व दो स्कूलों का मालिक बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसके परिवार व संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए गए थे। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कारोबारी की पत्नी व दुकान पर काम करने वाला एक मुलाजिम भी पॉजिटिव पाया गया है। उधर, जिले में चल रही रैंडम सैंपलिग के दौरान बटाला सब्जी मंडी में लिफाफों की दुकान करने वाला शुक्रपुरा निवासी एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। इससे उक्त सब्जी मंडी में संक्रमण का खतरा बढ़ा है।

सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद ने बताया कि बुधवार को कपड़ा कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में 424 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से वीरवार शाम को 399 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। जबकि 25 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इन 25 लोगों में से कपड़ा कारोबारी की पत्नी व एक मुलाजिम के अलावा बटाला से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने आशंका जताई की कि जिस तरह से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं उससे जिले में अब कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। लोगों को अब मास्क व शारीरिक दूरी पर पूरा ध्यान देना होगा। निजी अस्पताल सील, स्टाफ के लिए सैंपल

कपड़ा कारोबारी अमृतसर जाने से पहले गुरदासपुर के रेलवे रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुआ था। अब उक्त अस्पताल को सील करके स्टाफ के सैंपल लिए जा रहे हैं। मेडिकल स्टोर बंद किया

कारोबारी शनिवार को बीमार होने से पहले पुराने सिविल अस्पताल के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर के भी मालिक के साथ काफी समय तक बैठा था। सेहत विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर मालिक व उसके कारिदों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। फिलहाल मेडिकल स्टोर को बंद करवा दिया गया है। जो सैंपल नहीं देगा उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करेंगे : डीसी

डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के अब तक 4713 लोगों के सैंपल लिए गए है। इनमें से 4245 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि 322 लोगों की रिपोर्ट पेडिग है। अब तक जिले में 148 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 132 मरीज ठीक होकर घरों को लौट चुके है व 13 एक्टिव मरीज है। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ लोग सैंपल देने में आनाकानी कर रहे हैं। अब जो कोई सैंपल देने से मना करेगा, उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी