जोड़ मेला चोला साहिब पर करतारपुर कारिडोर खोलने की उठी मांग

डेरा बाबा नानक स्थित श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र अंग पवित्र चोला साहिब के दर्शनों के लिए चार मार्च से शुरू हो रहे जोड़़ मेला चोला साहिब पर सिख संगठनों व नानक नाम लेवा संगत ने करतारपुर कारिडोर खोलने की मांग उठाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 03:35 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 03:35 PM (IST)
जोड़ मेला चोला साहिब पर करतारपुर कारिडोर खोलने की उठी मांग
जोड़ मेला चोला साहिब पर करतारपुर कारिडोर खोलने की उठी मांग

महिदर सिंह अर्लीभन्न, कलानौर :

डेरा बाबा नानक स्थित श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र अंग पवित्र चोला साहिब के दर्शनों के लिए चार मार्च से शुरू हो रहे जोड़़ मेला चोला साहिब पर सिख संगठनों व नानक नाम लेवा संगत ने करतारपुर कारिडोर खोलने की मांग उठाई है।

भारत-पाक राष्ट्रीय सीमा पर बने दर्शनी स्थल पर दूरबीन के जरिए पाक स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने आए श्रद्धालु गुरनाम सिंह, इंद्रप्रीत सिंह, दिलराज सिंह, सुरजीत कौर, परमजीत कौर, हरदेव सिंह, बलविदर सिंह, तेजपाल कौर, हरविदर सिंह के अलावा श्री करतारपुर रावी दर्शन अभिलाषी संस्था के महासचिव गुरिदर सिंह रंधावा, सुखजिदर सिंह अगवान, बलदेव सिंह, बिक्रमजीत सिंह, रजिदर सिंह भंगू आदि ने कहा कि करीब एक साल पहले केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते 16 मार्च को करतारपुर कारिडोर बंद कर दिया था। चार मार्च को शुरू हो रहे मेले में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु डेरा बाबा नानक की धरती पर नतमस्तक होंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले साल मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने करतारपुर कारिडोर के जरिए उक्त गुरुद्वारा साहिब जी के दर्शन किए थे। जबकि दर्शनी स्थल पर लगी दूरबीन से भी सीमा से ही दर्शन किए थे। मगर इस बार के मेले के दौरान करतारपुर कारिडोर बंद है। जबकि दर्शनी स्थल पर बड़ी दूरबीन न होने से श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत कारिडोर खोलने चाहिए। संस्था करेगी शुरू संघर्ष उधर श्री करतारपुर रावी दर्शन अभिलाषी संस्था के महासचिव गुरिदर सिंह बाजवा का कहना है कि उनकी संस्था द्वारा श्री करतारपुर साहिब जी का कारिडोर खोलने की लगातार 18 साल से अरदास की जा रही है। जिसके बाद यह कारिडोर खोला गया था। जबकि अब सभी धार्मिक स्थल खुल चुके है, मगर कारिडोर खोलने को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। यदि सरकार ने तुरंत इसे न खोला गया तो संस्था पहले की तरह अरदास करने के अलावा संघर्ष शुरू करेगी। करतारपुर कारिडोर बंद करके केंद्र सरकार कर रही धक्का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (अ) के प्रधान जगीर कौर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कारिडोर न खोलकर लोगों से धक्का कर रही है। केंद्र सरकार ने कोरोना का बहना बनाकर कारिडोर बंद किया है। इस समस्या को लेकर देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लिखित तौर पर जागरुक करवाया गया है।

chat bot
आपका साथी