दत्ता पैलेस से श्मशान घाट तक सड़क बनने से खुशी

दीनानगर हलके के गांव अवांखा की पिछले 10 वर्ष से दत्ता पैलेस से श्मशान घाट को जाने वाली सड़क को पक्की करने की लोगों की मांग आखिरकार पूरी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:35 PM (IST)
दत्ता पैलेस से श्मशान घाट तक सड़क बनने से खुशी
दत्ता पैलेस से श्मशान घाट तक सड़क बनने से खुशी

संवाद सहयोगी, गुरदसपुर : दीनानगर हलके के गांव अवांखा की पिछले 10 वर्ष से दत्ता पैलेस से श्मशान घाट को जाने वाली सड़क को पक्की करने की लोगों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। मंत्री अरुणा चौधरी के निर्देशों के तहत सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से लोग काफी खुश हैं। लोगों का कहना है कि यह सड़क दस साल पहली बनी थी। इसके बाद इसकी मरम्मत नहीं हो पाई, जिससे यह जर्जर होती गई।

सड़क के टूटे-फूटे रास्तों की वजह से हर रोज लोग चोटिल होते थे। साथ ही यहां गंदगी भी फैली रहती थी। नौबत यहां तक आ गई थी कि कच्ची सड़क पर चूहे बिल बनाने लगे थे। इन तमाम परेशानियों के चलते लोगों में काफी असंतोष फैलने लगा था, लेकिन गांव की सरपंच गीता ठाकुर की मेहनत के बाद काम शुरू होते ही लोगों ने चैन की सांस ली है। इस मौके पर कांग्रेस जान प्रधान जसपाल ठाकुर, जेई राकेश कुमार, पंच सुरेश कुमार, दर्शन देस राज, मदन, लखा हाथ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी