शाम को साथ ले गए दोस्त, सुबह खून से लथपथ मिला युवक, मौत

मोहल्ला संत नगर के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:25 PM (IST)
शाम को साथ ले गए दोस्त, सुबह खून से लथपथ मिला युवक, मौत
शाम को साथ ले गए दोस्त, सुबह खून से लथपथ मिला युवक, मौत

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : मोहल्ला संत नगर के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुरिंदर सिंह को बुधवार शाम को गांव उच्चा धकाला के कुछ दोस्त साथ लेकर गए थे। वीरवार सुबह गुरिदर बेसुध हालत में खून से लथपथ मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरिंदर के पिता ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल सभी आरोपित दोस्त फरार हैं।

गुरिंदर की मां तरसेम कौर ने बताया कि उनका पैतृक घर थाना दोरांगला के अंतर्गत आते गांव उच्च धकाला में है। अब वे गुरदासपुर शहर में रहते हैं। उनके बेटे गुरिदर सिंह को गांव उच्चा धकाला के रहने वाले कुछ अपने दोस्तों के साथ श्रीनगर में काम करने के जाना था। उसके दोस्तों ने बुधवार की शाम को उसे गांव उच्चा धकाला में बुलाया। वह पूरी रात घर नहीं लौटा और न ही उन्हें कोई फोन किया। उन्हें काफी चिता सताने लगी। फिर उन्होंने सोचा कि क्या पता गुरिदर अपने दोस्तों के घर रात रुक गया है। लेकिन सुबह सात बजे उन्हें गांव उच्चा धकाला से किसी अनजान नंबर से फोन आया। उसने बताया कि गुरिदर गांव में एक वीरान पड़े घर के एक कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा है। वह तुरंत लोगों को लेकर गांव पहुंचे और देखा कि गुरिदर बेसुध हालत में पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर काफी चोटें लगी थीं। खून भी बह रहा है। गुरिदर का मोटरसाइकिल भी साइड पर गिरा हुआ था। उस समय उसकी सांसें भी चल रही थीं। उन्होंने तुरंत गुरिदर को सिविल अस्पताल गुरदासपुर में लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तरसेम कौर ने आरोप लगाया कि गुरिदर की हत्या उसके दोस्तों ने की है। उन्होंने गुरिदर को धोखे से अपने घर बुलाकर जान से मार दिया है। उधर, घटना के बाद सभी दोस्त मौके से फरार हैं। जांच के बाद होगा खुलासा : थाना प्रभारी

थाना दोरांगला के प्रभारी जसबीर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला उलझा हुआ नजर आ रहा है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपित पाए जाने वाले लोगों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। एक साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

गुरिंदर की तीन साल की एक बच्ची है। उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने कहा कि हत्यारों ने उसे विधवा बना दिया। अब वह अपनी बच्ची को लेकर कहां जाएगी। उसका पूरा संसार लुट गया है। उसने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों को सख्त सजा दिलाई जाए।

chat bot
आपका साथी