रूरल फार्मेसी अफसरों का धरना 21वें दिन भी जारी

अपनी मांगों को लेकर रूरल फार्मेसी अफसरों की ओर से जिला परिषयद कार्यालय में दिया जा रहा धरना वीरवार को 21वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 02:35 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 02:35 PM (IST)
रूरल फार्मेसी अफसरों का धरना 21वें दिन भी जारी
रूरल फार्मेसी अफसरों का धरना 21वें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : अपनी मांगों को लेकर रूरल फार्मेसी अफसरों की ओर से जिला परिषयद कार्यालय में दिया जा रहा धरना वीरवार को 21वें दिन भी जारी रहा। जिला प्रधान बिक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में दिए धरने के दौरान पंचायत मंत्री व वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला प्रधान बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की नीतियों से दुखी होकर बुधवार को फिरोजपुर के फार्मासिस्ट रवि कुमार ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। इसके जिम्मेदार पंचायत मंत्री व वित्त मंत्री समेत उच्चाधिकारी हैं। घटनाक्रम के बाद पंजाब के समूह फार्मासिस्ट व दर्जाचार मुलाजिमों में रोष की लहर और भी भड़क गई है। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई आर या पार की बन चुकी है। इसके चलते संगठन की ओर से 11 जुलाई को पंचायत मंत्री की रिहायश कादियां में हल्ला बोल रैली की जाएगी। मगर 14 साल बीत जाने भी उन्हें रेगूलर नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर गुरजीत सिंह,बलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसपाल सिंह, सतिदरपाल कौर, सुखजीत कौर, सुरिदरपाल, राजन, पलविदर कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी