जंगलात वर्करों का धरना जारी

लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को लेकर जंगलात वर्कर यूनियन पंजाब के निमंत्रण पर जिला गुरदासपुर के वन मुलाजिमों ने वन मंडल अधिकारी के कार्यालय के समक्ष पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:06 AM (IST)
जंगलात वर्करों का धरना जारी
जंगलात वर्करों का धरना जारी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को लेकर जंगलात वर्कर यूनियन पंजाब के निमंत्रण पर जिला गुरदासपुर के वन मुलाजिमों ने वन मंडल अधिकारी के कार्यालय के समक्ष पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। ्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें वेतन जारी किया जाए, कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाए, जंगलात विभाग में कार्यरत हर वर्कर का ईएसआई ईपीएफ फंड काटा जाए, मनरेगा कर्मियों को विभागीय कार्य वापस लिया जाए, जंगलात विभाग कर्मचारियों को वर्दी लेने के लिए फंड जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण मुलाजिम पर दुख भोग रहा। मुलाजिमों को सुविधाएं नहीं दी जा रही। जबकि सरकार की तरफ से आए दिन मुलाजिम विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं।यदि उनकी उक्त मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो आने वाले दिनों में वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर हरविदर सिंह ,सुच्चा राम, अवतार सिंह, कुलजीत सिंह ,अनिल कुमार ,गुरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी