बाजार खुलने का समय बदलने से दुकानदार परेशान

कोरोना संकट के कारण घरों में रहने के लिए मजबूर लोगों को पंजाब सरकार द्वारा कुछ घंटे क‌र्फ्यू में ढील देने की घोषणा की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 03:36 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 03:36 PM (IST)
बाजार खुलने का समय बदलने से दुकानदार परेशान
बाजार खुलने का समय बदलने से दुकानदार परेशान

संवाद सहयोगी, काहनूवान : कोरोना संकट के कारण घरों में रहने के लिए मजबूर लोगों को पंजाब सरकार द्वारा कुछ घंटे क‌र्फ्यू में ढील देने की घोषणा की गई है। लेकिन ढील के रोज बदल रहे आदेशों से आम लोग परेशान हैं। इससे दुकानदारों व पुलिस प्रशासन के अलावा सिविल प्रशासन भी परेशान है। गत दिनों पंजाब सरकार ने आदेश जारी किए थे कि सुबह सात से 11 बजे तक बाजार खुलेंगे। लेकिन इस दौरान शाम को नए आदेश जारी कर बाजार सुबह नौ से एक बजे तक खोलने के आदेश दिए गए। पहले आए आदेशों में यह भी था कि रविवार को मुकम्मल तौर पर बाजार बंद रहेंगे। लेकिन फिर नए फरमान में यह आदेश जारी किए कि रविवार के दिन भी सुबह सात से 11 बजे तक बाजार खुलेंगे। सोमवार को काहनूवान बाजार के अलावा भैणी मिया खां, गुन्नोपुर, डेयरीवाल, तुगलवाल के कस्बों में देखा गया तो अधिकतर बाजार खुले हुए थे। इस संबंधी विभिन्न दुकानदारों का कहना है कि सरकार का एक ठोस फैसला न आने के कारण वे काफी परेशान हैं। उनकी मांग है कि बाजार खुलने का समय सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक किया जाए।

chat bot
आपका साथी