बाहर जाने पर मास्क जरूर लगाएं : एसडीएम

दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर एसडीएम बलविदर सिंह ने चिता जाहिर की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 02:46 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 02:46 PM (IST)
बाहर जाने पर मास्क जरूर लगाएं : एसडीएम
बाहर जाने पर मास्क जरूर लगाएं : एसडीएम

जासं, बटाला : दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर एसडीएम बलविदर सिंह ने चिता जाहिर की है। उन्होंने बटाला वसियों से अपील की कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अपने घर से अधिक बाहर ने निकलें। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, जिसे मुख्य रखे हुए सावधानी बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को मजबूरीवश घर से बाहर जाना भी पड़े तो मुंह पर मास्क जरूर लगाया जाएं। भीड़ वाले इलाकों पर जाने के लिए बिल्कुल परहेज किया जाए। कम से कम छह फुट की आपसी शारीरिक दूरी रखी जाए और सामाजिक स्थल पर थूंका मत जाएं। बार-बार हाथ को साबुन के साथ कम से कम 20 सेकेंड धोया जाए। एसडीएम ने कहा कि अभी कोरोना समाप्त नही हुआ, बल्कि इसके पीड़ितों की गिनती में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। इसलिए सभी चौकन्य रहने की जरूरत है। इस भयानक बीमारी से परहेज करने से ही बचा जा सकता है। दुकानदार तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से अपील की कि वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमों का पालन कड़ाई के साथ करें।

chat bot
आपका साथी