भागोवाल में एक दर्जन परिवार कांग्रेस में शामिल

हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव भागोवाल में सरपंच व सीनियर कांग्रेस नेता मास्टर बलराज सिंह के यत्नों व प्रेरणा से करीब एक दर्जन अकाली दल से संबंधित परिवार विधायक व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:29 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:29 PM (IST)
भागोवाल में एक दर्जन परिवार कांग्रेस में शामिल
भागोवाल में एक दर्जन परिवार कांग्रेस में शामिल

संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह : हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव भागोवाल में सरपंच व सीनियर कांग्रेस नेता मास्टर बलराज सिंह के यत्नों व प्रेरणा से करीब एक दर्जन अकाली दल से संबंधित परिवार विधायक व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए। मंत्री बाजवा ने कहा कि लोगों को अब अकाली पार्टी की सच्चाई समझ आ चुकी है। वे अब समझ चुके हैं कि अब अकाली दल का आधार लगभग समाप्त होने को है। अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल की गलत व नासमझ नीतियों से उनके वर्कर भी बेहद परेशानी में हैं। इस मौके कांग्रेस में शामिल होने वालों में रणजीत कौर पूर्व पंच, हरजीत सिंह, रणजीत सिंह, सविदर सिंह, कश्मीर सिंह, हीरा, बीर सिंह, अवतार सिंह, जगदीप सिंह दयाल सिंह, बिदर सिंह, हरजिदर सिंह, निम्मा पलंम्बर, दलजिदर सिंह, मनप्रीत सिंह, बलविदर सिंह आदि को सिरोपे डाल कांग्रेस में शामिल किया गया। इस मौके सतनाम सिंह हैप्पी मार्केट कमेटी बटाला डायरेक्टर, गुरप्रीत सिंह कानपुरिया, पंच मुंगेश कुमार, धरमजोत सिंह, पंच भुपिदर सिंह, पंच सर्बजीत सिंह, दिलबाग सिंह, पंच संदीप सिंह, पंच कशमीर सिंह, पंच रणजीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी