गरीब लोगों के खाते में पैसे डाले पंजाब सरकार : रवि मोहन

गत दिवस फगवाड़ा के एसएचओ ने वर्दी की रौब में आकर गरीब लोगों की रेहडि़यों को लात मारकर गिरा दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:28 PM (IST)
गरीब लोगों के खाते में पैसे डाले पंजाब सरकार : रवि मोहन
गरीब लोगों के खाते में पैसे डाले पंजाब सरकार : रवि मोहन

संवाद सहयोगी, दीनानगर : गत दिवस फगवाड़ा के एसएचओ ने वर्दी की रौब में आकर गरीब लोगों की रेहडि़यों को लात मारकर गिरा दिया था। इस घटना को देखकर लोग पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने को विवश हो गए हैं। इस संबंध में गहरा रोष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अकाली नेता रवि मोहन ने कहा कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गरीबों को तंग करना किसी भी एंगल से तर्कसंगत नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है तो दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के स्थान पर उन्हें बेज्जत करने से लोगों में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही चला जा रहा है। रवि मोहन ने कहा कि पंजाब सरकार को चाहिए कि वह गरीब लोगों पर अत्याचार करने की बजाए उनके खातों में पैसे डाले, ताकि लोग विवश होकर घरों से बाहर न निकलें और कोरोना पर लगाम लग सके। कोरोना को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। दिहाड़ीदार लोग दो वक्त की रोटी को जुटाने के लिए जब बाहर निकलते हैं तो पुलिस उनकी मजबूरी समझने की बजाए उन पर लाठीचार्ज करने को उतारू हो जाती है। क्या ऐसा करने से कोरोना चला जाएगा? उन्होंने कहा कि ऐसी घटना फगवाड़ा में ही नहीं बलकि राज्य के विभिन्न स्थानों पर हो रही है और गरीब लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। रवि मोहन ने कहा कि कोरोना काल में सभी को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना है न कि गरीबों को तंग करके उनकी बेइज्जती करना।

chat bot
आपका साथी