राजनीतिक दबाव में प्रिसिपल ने आप नेता पर करवाया केस : शमशेर सिंह

सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिक दबाव में आकर एसएसएम कालेज के प्रिसिपल डा. आरके तुली ने उन पर मामला दर्ज करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:23 PM (IST)
राजनीतिक दबाव में प्रिसिपल ने आप नेता पर करवाया केस : शमशेर सिंह
राजनीतिक दबाव में प्रिसिपल ने आप नेता पर करवाया केस : शमशेर सिंह

संवाद सहयोगी, दीनानगर : सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिक दबाव में आकर एसएसएम कालेज के प्रिसिपल डा. आरके तुली ने उन पर मामला दर्ज करवाया है। वे तो एससी विद्यार्थियों की मुश्किलों के संबंध में कालेज के विद्यार्थियों द्वारा बुलाए जाने पर कालेज गए थे। यह आरोप आप नेता शमशेर सिंह ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता के दौरान लगाए। उन्होंने कहा कि एसएसएम कालेज के कुछ विद्यार्थियों ने उन्हें बताया था कि कालेज ने दाखिले को लेकर बच्चों से 2000 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक लिए थे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन फीस के नाम पर 2500 रुपये प्रति सेमेस्टर लेते हैं। उसके साथ साथ कालेज प्रबंधकों द्वारा प्रधानमंत्री छात्रवृत्त योजना के अंतर्गत पढ़ने वाले सभी छात्रों से ब्लैंक चेक बुक पर साइन करके अपने कब्जे में रखे हुए है। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों के साथ विचार विमर्श किया और विद्यार्थियों के साथ कालेज पहुंच कर प्रिसिपल से मिलकर बच्चों की फीस से सबंधित मुश्किलों को हल करवाया गया था।

जिला प्रधान कश्मीर सिंह वाहला ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां ने कोविड का बहाना बनाकर आम आदमी पार्टी के वर्करों पर मामले दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि ब्लैंक चेक लेने पर कालेज प्रबंधकों पर भी मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि आगामी दो दिनों के भीतर यह मामला रद किया जाए अन्यथा जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी का घेराव भी किया जाएगा। इस मौके पर विजय कुमार, जिला सचिव एससी विग कुलवंत सिंह, अभिषेक, वरिदर कपूर, राजू, पवन कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी