प्रसिद्ध आर्किटेक्ट भाई राम सिंह की तस्वीर उनके गांव रसूलपुर के गुरुद्वारा साहिब में लगी

दुनिया के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट भाई राम सिंह की तस्वीर सोमवार को पंजाब हेरिटेज एंड कल्चरल सोसायटी बटाला की ओर से उनके गांव रसूलपुर के गुरुद्वारा साहिब में लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:24 PM (IST)
प्रसिद्ध आर्किटेक्ट भाई राम सिंह की तस्वीर उनके गांव रसूलपुर के गुरुद्वारा साहिब में लगी
प्रसिद्ध आर्किटेक्ट भाई राम सिंह की तस्वीर उनके गांव रसूलपुर के गुरुद्वारा साहिब में लगी

संवाद सहयोगी, बटाला : दुनिया के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट भाई राम सिंह की तस्वीर सोमवार को पंजाब हेरिटेज एंड कल्चरल सोसायटी बटाला की ओर से उनके गांव रसूलपुर के गुरुद्वारा साहिब में लगाई गई। आर्किटेक्ट भाई राम सिंह का जन्म एक अगस्त 1858 को बटाला के गांव रसूलपुर में पिता आसा सिंह के घर हुआ था।

गुरुद्वारा साहिब में तस्वीर लगाने मौके शामिल हुई गांव रसूलपुर की संगत को आर्किटेक्ट भाई राम सिंह के जीवन के बारे में प्रकाश डालते हुए पंजाब हेरिटेज एंड कल्चरल सोसायटी बटाला के प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह हरपुरा ने बताया कि भाई राम सिंह ने अपनी कला का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया था। उनके द्वारा डिजाइन की गई इमारतों का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। आर्किटेक्ट भाई राम सिंह ने अपनी जिदगी के दौरान जिन सबसे सुंदर इमारतों के नक्शे बनाए उनमें खालसा कालेज की इमारत सबसे अहम है। भाई राम सिंह ने अपने जीवन काल में 20 के करीब ऐसी इमारतों के नक्शे तैयार किए और इंटीरियर डिजाइनिग की, जिनकी सुंदरता का लोहा दुनिया आज तक मानती है।

भाई राम सिंह ने क्वीन विक्टोरिया के दरबार हाल की सारी इंटीरियर डिजाइनिग की, लहौर बोर्डिग हाउस का नक्शा, श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर की मार्बल डिजाइनिग और वुड कर्विंग, चंबा हाउस लहौर, खालसा कालेज अमृतसर, सारागढ़ी गुरुद्वारा अमृतसर, गवर्नमेंट हाउस लहौर का सारा फर्नीचर, सीलिग आफ ग्रीन हाल जम्मू-कश्मीर, इस्लामिया यूनिवर्सिटी पैशावर, डिजाइन आफ न्यू रेलवे थीएटर लहौर, इंटीरियर डिजाइनिग वर्क आफ सेनडमन हाल कोइटा (पाकिस्तान), एग्रीकल्चर कालेज लाइलपुर, आर्टिशन कालेज लहौर, दरबार हाल कपूरथला, इंपीरियल कोर्ट पंजाब शोकेस, मलिक उमर हियात की रिहाइश कालरा अस्टेट आदि विश्व प्रसिद्ध इमारतों के नक्शे तैयार किए और उनकी इंटीरियर डिजाइनिग की। यह सभी इमारतें आज भी अपनी खूबसूरती खुद बयां कर रही हैं।

इस मौके भाई लालो फाउंडेशन बटाला के प्रधान हरजीत सिंह ने कहा कि भई राम सिंह की उनके गांव लगाई यह तस्वीर गांव के लोगों और नई पीढ़ी को उनके बारे में उत्सुकता पैदा करेगी। इंग्लैंड समेत पूरी दुनिया में आर्किटेक्ट भाई राम सिंह का नाम बड़े सत्कार से लिया जाता है और दुनिया उनके हुनर को आज तक सलाम करती है। इस मौके पंजाब हेरिटेल सोसायटी के सचिव कुलविदर सिंह लाडी जस्सल, उप प्रधान बलविदर सिंह, खजांची प्रोफेसर जसबीर सिंह, अनुराग मेहता, कंवलजीत सिंह, जसविदर सिंह, बलबीर सिंह, बलकार सिंह, रणजीत सिंह, प्रधान गुरुद्वारा कमेटी रसूलपुर बलविदर सिंह, कुलवंत सिंह, हरभजन सिंह, अजाद सिंह सोहल, अमित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी