आनलाइन हुए ग्राहक, आफलाइन हुआ दुकानदारों का काम

सोशल मीडिया पर चलने वाली साइट्स से इन दिनों लोग आनलाइन शापिग करके अपने घरों के लिए सामान खरीद रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:51 PM (IST)
आनलाइन हुए ग्राहक, आफलाइन हुआ दुकानदारों का काम
आनलाइन हुए ग्राहक, आफलाइन हुआ दुकानदारों का काम

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

सोशल मीडिया पर चलने वाली साइट्स से इन दिनों लोग आनलाइन शापिग करके अपने घरों के लिए सामान खरीद रहे हैं। त्योहार का सीजन हो या फिर रूटीन में खरीदारी लोग सबसे पहले दिलचस्पी आनलाइन की तरफ भी दिखा रहे हैं। कास्मेटिक, स्पो‌र्ट्स, ग्रोसरी से लेकर हर प्रकार का सामान अब आनलाइन साइट पर उपलब्ध है। लोग इन साइट्स पर विश्वास करके खरीदारी में जुटे हैं। आनलाइन खरीदारी की वजह से शहर के दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है।

आनलाइन साइट्स को बंद करने को लेकर कई बार व्यापार मंडल के दुकानदारों ने प्रदर्शन भी किया है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उधर, जिले में चल रहे कोरियर सेंटरों के अंदर सुबह कई युवाओं को रोजगार मिला हुआ है। इससे युवक लोगों के घरों में समान डिलीवर करने के लिए जाते हैं। हालांकि प्रिट रेट से ऊपर 40 शिपिग चार्ज भी वसूला जा रहा है, इसके बावजूद भी लोग आनलाइन खरीदारी को ही प्राथमिकता दिखा रहे हैं। आनलाइन शापिग की वजह से बाजार में खरीदारी करने वालों की संख्या महज 55 फीसद रह गई है जबकि 45 फीसद लोग आनलाइन शापिग को ही तरजीह दे रहे हैं। मोबाइल फोन के इस आधुनिक युग में नौजवान युवा पीढ़ी आनलाइन साइट्स का सहारा ले रही हैं। इसके चलते देहात क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों में भी दुकानदारों के पास ग्राहक की भारी कमी है। बाजार के दुकानदार हरमेश कुमार, संजीव कुमार, श्याम लाल, बलविदर सिंह आदि लोगों का कहना है कि पूरे दिन दुकान पर बैठने के बाद शाम तक दो या तीन ग्राहक आते हैं जबकि पहले मार्केट में ग्राहक ठीक कोई कमी नहीं थी। सभी प्रकार का सामान उपलब्ध

आनलाइन शापिग के खिलाफ गत कुछ महीने पहले इंडियन केमिस्ट एसोसिएशन ने भी प्रदर्शन किया था। इसका मुख्य कारण आनलाइन साइट पर दवाइयों का आदान-प्रदान भी चल रहा था। बता दें कि कुछ ब्रांडेड कंपनियों का सामान इन दिनों आनलाइन साइट पर उपलब्ध है। इनमें दवाइयां, मल्टी विटामिस, यहां तक कि जिम में कसरत करने वाले युवक भी अपने लिए प्री वर्कआउट वेट बर्नर आदि भी आनलाइन मंगवाते हैं। युवा पीढ़ी का क्रेज इन दिनों आनलाइन साइट पर अधिक देखने के चलते कई बार लोग ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। कोरोना के कारण आनलाइन का रुझान बढ़ा

गौर हो कि एक साल से कोरोना महामारी की वजह से दुकानें खुलने बंद करने आदि के सिस्टम को लेकर लोगों में परेशानी बढ़ गई थी। इससे लोगों ने आनलाइन सिस्टम को अपनाने में प्राथमिकता दिखाई। दुकानों के पास भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए समय रहते पर सरकारों की तरफ से आदेश जारी किए जाने लगे, लेकिन आनलाइन साइट्स के लिए ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ

दुकानदारों का कामकाज प्रभावित : अटल शर्मा

व्यापार मंडल के चेयरमैन अटल शर्मा का कहना है कि आनलाइन शापिग की वजह से दुकानदारों का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मार्केट में ग्राहक की भारी कमी है। इसका मुख्य कारण आनलाइन शापिग है। उन्होंने कहा कि आनलाइन शापिग को तुरंत बंद कर देना चाहिए ताकि छोटे दुकानदार भी अपने घरों का पालन पोषण कर सके।

chat bot
आपका साथी