अधिक समय तक दुकान खोलने पर हिरासत में लिया

कोरोना वायरस के प्रकोप बढ़ने के कारण सरकार ने क‌र्फ्यू लगा रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:04 AM (IST)
अधिक समय तक दुकान खोलने पर हिरासत में लिया
अधिक समय तक दुकान खोलने पर हिरासत में लिया

जागरण संवाददाता, बटाला : कोरोना वायरस के प्रकोप बढ़ने के कारण सरकार ने क‌र्फ्यू लगा रखा है। मगर इसके बावजूद कुछ दुकानदार कानून का उल्लंघना कर रहे हैं। ऐसा ही मामला शहर के डेरा रोड पर स्थित शिव बुक डिपो का मामला सामने आया है, जिसे प्रशासन की तरफ से दोपहर दो बजे तक दुकान खोलने की अनुमति मिली थी। लेकिन ढाइ बजे तक उसकी दुकान खुली थी।

इस बात का खुलासा तब हुआ, जब एसपी हेडक्वार्टर जसबीर सिंह ने डेरा रोड पर नाका लगा रखा था तो वहां से दो युवक बिना मास्क के निकल रहे थे तो उन्हें एसपी ने रोक कर पूछा कि आप लोग कहां से आ रहे है। तब उन्होंने बताया कि वे शिव-बुक डिपो में काम करते है तथा वहां से वापस घर की तरफ खाना खाने जा रहे है। एसपी ने तुरंत पुलिस को आदेश दिया कि मौके पर जाकर देखा जाए कि दुकानदार ने किस की अनुमति के बिना दुकान का शटर खोला है। मौके पर पुलिस टीम वहां पर पुलिस तो दुकान का शटर खुला था तथा उसका मालिक दुकान में काम कर रहा था। एसपी ने बताया कि दुकान मालिक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर दी गई।

chat bot
आपका साथी