नानोवाल खुर्द इकाई के प्रधान बने गुरविदर सिह

पंजाब में किसानों व मजदूरों के हकों के लिए जूझ रही किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से गांव स्तर पर अपनी इकाइयों का गठन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:20 PM (IST)
नानोवाल खुर्द इकाई के प्रधान बने गुरविदर सिह
नानोवाल खुर्द इकाई के प्रधान बने गुरविदर सिह

संवाद सहयोगी, काहनूवान : पंजाब में किसानों व मजदूरों के हकों के लिए जूझ रही किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से गांव स्तर पर अपनी इकाइयों का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत ब्लाक काहनूवान के गांव नानोवाल खुर्द में भी जत्थेबंदी द्वारा एक इकाई द्वारा एक इकाई का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से गुरविदर सिंह को इकाई का प्रधान बनाया गया है। इसके अलावा सतनाम सिंह को इस कमेटी का कोषाध्यक्ष चुना गया। कमेटी के सदस्यों में गुरनेक सिह, बलकार सिंह, जगतार सिंह, बलविदर सिंह, सरपंच दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, महिदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, चैंचल सिंह, मनजीत सिंह, लखविदर सिंह, बलजिदर सिंह, बचित्र सिंह, हरजिदर सिंह, जूझार सिंह, हरनाम सिंह, गुरनाम सिंहब समेत अन्य गांव के किसान मजदूर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी