रात को सड़कों पर कुत्तों का 'राज', शेर बने फिरते हैं खूंखार

गुरदासपुर में इन दिनों अंधेरा छाते ही अवारा कुत्ते सड़कों पर अपना कब्जा कर लेते हैं। जिस कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हुआ पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:00 AM (IST)
रात को सड़कों पर कुत्तों का 'राज', शेर बने फिरते हैं खूंखार
रात को सड़कों पर कुत्तों का 'राज', शेर बने फिरते हैं खूंखार

राजिदर कुमार, गुरदासपुर :

गुरदासपुर में इन दिनों अंधेरा छाते ही अवारा कुत्ते सड़कों पर अपना कब्जा कर लेते हैं। जिस कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हुआ पड़ा है। उधर कई बार नगर कौंसिल गुरदासपुर को शिकायतें करने के बाद भी अवारा कुत्तों की नसबंदी नहीं की जा रही। जिस कारण अवारा कुत्तों की संख्या दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है। बता दें कि कई बार अवारा कुत्तों द्वारा जानलेवा घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी नगर कौंसिल ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।

करीब चार पांच महीने पहले गुरदासपुर के गीता भवन रोड पर अवारा कुत्तों ने एक व्यक्ति को रात के समय नोच नोच कर मार डाला था।वहीं इस्लामाबाद मोहल्ले में भी एक व्यक्ति की बाजू काट दी थी। इसके अलावा तिब्बड़ी रोड पेट्रोल पंप के पास सैर करने निकलने एक व्यक्ति की टांग पर अवारा कुत्तों के झुंड ने काट लिया था। नगर कौंसिल की कार्रवाई फसड्डी होने के कारण अवारा कुत्ते दिन व रात के समय पर झुंड बनाकर घूमते आम देखे जाते हैं,जो आने जाने वाले लोगों पर हमला बोल रहे हैं। पहली घटना

11 जुलाई 2021 को शहर के गीता भवन रोड पर रविवार रात ढाई बजे आवारा कुत्तों ने रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया। उसे कई जगह पर नोच-नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुबह छह बजे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को देखने पर इलाका निवासियों ने थाना सिटी की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना

21 जुलाई को गुरदासपुर के हनुमान चौक के पास रात करीब साढ़े नौ बजे सब्जी बेच रहे रेहड़ी चालक को अवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया था।

तीसरी घटना-

25 जुलाई 2021 को सुबह सात बजे सैर कर रहे एक व्यक्ति को तिब्बड़ी रोड पर कुत्तों के झुंड ने घेरकर पैर पर काट लिया। किसी तरह से इस व्यक्ति को बचाया गया।

चौथी घटना

27 जुलाई को गीता भवन रोड पर कुत्तों के झुंड ने एक युवक को नोच लिया। लोगों ने किसी तरह से युवक को बचाया। झुंड में घूमते कुत्तों की वीडियो हुई वायरल

वार्ड नंबर 19 मेन बाजार में अवारा कुत्तों का झुंड घूमते हुए की किसी ने वीडियो बनाकर वायरल की है। साथ में लिखा गया है कि अवारा कुत्तों ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। शहर वासियों का कहना है कि अवारा कुत्तों के आतंक के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नगर कौंसिल जल्द अवारा कुत्तों की नसबंदी करवाए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। करवाई जाएगी नसबंदी : ईओ

नगर कौंसिल गुरदासपुर के ईओ अशोक का कहना है कि अवारा कुत्तों की नसबंदी करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी