रेलवे को निजी हाथों में देने से सफर होगा महंगा : डिप्टी वोहरा

एक जुलाई को भारतीय रेल मंत्रालय ने रेल विभाग को नीलाम करने के लिए निजी कंपनियों से प्रपोजल मंगवा लिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:49 PM (IST)
रेलवे को निजी हाथों में देने से सफर होगा महंगा : डिप्टी वोहरा
रेलवे को निजी हाथों में देने से सफर होगा महंगा : डिप्टी वोहरा

जागरण संवाददाता, बटाला : एक जुलाई को भारतीय रेल मंत्रालय ने रेल विभाग को नीलाम करने के लिए निजी कंपनियों से प्रपोजल मंगवा लिए। यह दिन भारतीय रेल विभाग के इतिहास में काला दिवस माना जाएगा। बुधवार को सिटी कांग्रेस सीनियर उपाध्यक्ष डिप्टी वोहरा ने इन बातों का जिक्र किया।

वोहरा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुमान मुताबिक निजी कंपनियां से 30 हजार करोड़ का रेल बाजार में फायदा होगा। इस पर सवाल खड़े करते वोहरा ने कहा कि केंद्र सरकार का 20 हजार लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज की मदद अभी तक लोगों तक नहीं पहुंचा पाइ। केंद्र सरकार का यह मसौदा भी हवा-हवाई हो जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि यह 30 हजार करोड़ देश की उन्नति में लगाया जाएगा। 151 रेलगाड़ियों की नीलमी के लिए मोदी अपने चेहते को अवसर देंगे। 73 वर्ष के इतिहास में पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री होंगे, जिन्होंने रेल को निजी हाथों बेचने का फैसला किया। इससे रेल में महंगाई बढ़ेगी। गरीबों की कम पैसे में सफर करने वाली यात्रा उनसे दूर हो जाएगी। उन्हें सफर करने के लिए दोगुणा पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी