गांव भागोवाल का छिज मेला अमिट यादें छोड़ता खत्म

गांव भागोवाल का दो दिवसीय छिज मेला इस साल भी बड़ी श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:03 PM (IST)
गांव भागोवाल का छिज मेला अमिट यादें छोड़ता खत्म
गांव भागोवाल का छिज मेला अमिट यादें छोड़ता खत्म

संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह : गांव भागोवाल का दो दिवसीय छिज मेला इस साल भी बड़ी श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। मेले के पहले दिन गांव की तीनों पंचायतें, सरपंच, मेला कमेटी सदस्यों और गांववासियों ने बाबा जी की दरगाह पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की। इसके बाद मनजीत शौंकी ने अपने साथियों के साथ कव्वालियों का गायन किया।

मेले के दूसरे व आखिरी दिन कबड्डी कप करवाया गया। इसमें नामवर कबड्डी क्लबों महावीर क्लब भगवानपुर, लायंस क्लब गुरदासपुर, बाबा जीवनदास क्लब फगवाड़ा, बाबा आत्मा सिंह कल्ब कड़ियाला के बीच मुकाबले हुए। इसमें महावीर क्लब भगवानपुर ने कप जीता। बाद में सभ्याचार प्रोग्राम शुरू हुआ, जिसमें सुरजीत भुल्लर तथा बीबा सरगीमान से अतिरिक्त युवराज काहलों भागोवालिया ने कई घंटे तक दर्शकों को अपनी सुरीली आवाज से बांधे रखा। युवराज काहलों ने अपने अनेकों हिट गीतों से मेले को शिखर पर पहुंचा दिया। शाम में रुमाली की कुश्ती प्रतिपाल फगवाड़ा तथा धर्मेद्र कुहाली के बीच हुई, जिसमें दोनों पहलवान बराबर रहे। दोनों दिन शहीदी गुरुद्वारा साहिब में गुरु का अटूट लंगर लगाया गया। मेले के मुख्य प्रबंधक तथा गांव के सरपंच मास्टर बलराज सिंह, सरपंच बलकार सिंह, समिति सदस्य गुरदेव सिंह मुहब्बत, जिला परिषद सदस्य मुख्तार सिंह, अमरजीत सिंह गाटी, धर्मजोत सिंह पूर्व डायरेक्टर, पूर्व सरपंच जगदीप सिंह काहलो, गुरप्रीत सिंह कनपुरिया, पंच मंगेश कुमार, डा. वनदीप सिंह नैटी काहलों ने विजेता रही टीमों और पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाक्टर लखबीर सिंह, डीपीआरओ सविदर सिंह, डीएसपी फतेहगढ़ बलबीर सिंह सिद्दू, थाना किला लाल सिंह प्रभारी हरमीत सिंह, गुरपिदर सिंह लाडा शाह, सुखजिदर सिंह पंच, बिक्रमजीत सिंह संधु, भूपिदर सिंह, दिलबाग सिंह, संदीप सिंह, मनदीप सिंह मन्ना, मनजीत सिंह लूथरा, डाक्टर राजिदर सिंह, मास्टर पलविदर सिंह, नानक सिंह, प्रभ पहलवान, कुलविदर सिंह, कश्मीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी