आबकारी विभाग ने 11 गांवों में छापामारी

आबकारी विभाग की टीम ने कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां के 11 गांवों में छापेमारी कर पांच गांवों से कुल 1400 किलो लाहन और 50 बोतल अवैध शराब बरामद किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:02 PM (IST)
आबकारी विभाग ने 11 गांवों में छापामारी
आबकारी विभाग ने 11 गांवों में छापामारी

संस, बटाला : आबकारी विभाग की टीम ने कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां के 11 गांवों में छापेमारी कर पांच गांवों से कुल 1400 किलो लाहन और 50 बोतल अवैध शराब बरामद किया।

इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर गुलजार मसीह ने बताया कि आबकारी सहायक कमिश्नर गुरदासपुर राजविदर कौर बाजवा के निर्देशों पर टीम ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न 11 गांवों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गांव लंगरवाल नहर से 500 लीटर लाहन, गांव शाहपुर जाजन से 200 लीटर लाहन, गांव डोगर में छप्पर से 250 लीटर लाहन, गांव मोहलोवाली रूड़ी से 150 लीटर लाहन,गांव चंदू सूजा नहर से 300 लीटर लाहन और 50 बोतलें अवैध शराब व अन्य भठ्ठी के सामान बरामद किए गए। बरामद की लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया है। इस मौके एएसआइ हरविदर सिंह, एएसआइ सुरिदपाल सिंह, एएसआइ जसपिदर सिंह, एचसी हरजीत सिंह, एचसी समरजीत सिंह, मौजूद थे।

वहीं, नौ बोतलों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना फतेहगढ़ चूड़ियां में मामला दर्ज किया गया है। बाद में आरोपित को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी