सख्त दिखा प्रशासन, गली-मोहल्लों में भी गश्त करती दिखी पुलिस

पंजाब में क‌र्फ्यू के बावजूद पास के सहारे बड़ी संख्या में सड़कों पर घूमने वाले लोगों की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन मंगलवार को इस संबंधी सख्त नजर आया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:04 AM (IST)
सख्त दिखा प्रशासन, गली-मोहल्लों में भी गश्त करती दिखी पुलिस
सख्त दिखा प्रशासन, गली-मोहल्लों में भी गश्त करती दिखी पुलिस

सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर

पंजाब में क‌र्फ्यू के बावजूद पास के सहारे बड़ी संख्या में सड़कों पर घूमने वाले लोगों की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन मंगलवार को इस संबंधी सख्त नजर आया। मंगलवार को 31 मार्च के चलते समाप्त हुई क‌र्फ्यू पास की अवधि के बाद नए पास बनाने में काफी सख्ती बरती गई। इसके साथ ही पुलिस ने शहर के गली मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। मंगलवार को सोमवार के मुकाबले सड़कों पर काफी कम लोग दिखाई दिए।

सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा बैंक खोलने और लोगों को अपने पैसे जमा करवाने व निकलवाने की मंजूरी मिलने के बाद लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल आए थे। इसके बाद सोमवार की बाद दोपहर से जिला प्रशासन इसको लेकर काफी सख्त हुआ और शाम होते होते पुलिस द्वारा शहर के गली मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्र में एकदम से गश्त बढ़ा दी गई। इस कारण लोग घरों में चले गए। हालांकि मंगलवार को भी बैंकों और मेडिकल स्टोरों के बाहर लाइनें दिखाई दी। लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने वहां पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के हिसाब से ही लोगों को लाइनों में खड़े किया गया। जारी है फल व सब्जी वालों की लूट

जिला प्रशासन द्वारा एक तरफ यह प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को घरों में ही सब्जियां व फल मिलते रहें। वहीं यह भी प्रयास किए जा रहे है कि लोगों को सही दाम पर फल व सब्जियां मिले। प्रशासन द्वारा लगातार फल व सब्जियों के निर्धारित रेटों की लिस्टें जारी की जा रही हैं। लेकिन गली-मोहल्लों में घूमने वाले रेहड़ी चालकों द्वारा अब भी लोगों से मनमर्जी तरीके से दाम वसूले जा रहे हैं। फलों की रेट लिस्ट

फल का नाम होलसेल रेट रिटेल रेट उपलब्ध रेट

सेब 90-100 100-110 150

संतरा 75-80 80-90 120

केला 22-25 25-30 40

अंगूर 50-60 60-70 100

तरबूज 20-25 25-30 50

अनार 85-95 90-110 150

खरबूजा 30-40 40-50 80 सब्जियों की रेट लिस्ट

सब्जी का नाम होलसेल रेट रिटेल रेट उपलब्ध रेट

प्याज 23-26 30-35 40

आलू 17-20 20-25 35

गोभी 5-10 10-15 40

टमाटर 20-25 30-35 40

घीया 10-15 15-20 30

हरी मिर्च 30-40 90 120

गाजर 20-25 25-30 40

अदरक 80-100 100-120 150

बंद भोगी 4-5 5-10 25

शिमला मिर्च 30-35 35-40 50

खीरा 8-10 10-15 30

मूली 5-7 8-10 20

हरे मटर 15-18 20-25 40

नींबू 38-40 40-50 80

पालक 7-10 15-20 40

कोट्स

जिला प्रशासन द्वारा रोजाना मंडियों के होलसेल व रिटेल के दाम निर्धारित किए जा रहे हैं। अगर रेहड़ी चालक लोगों से इनसे अधिक दाम वसूलते हैं तो उनकी शिकायत हेल्प लाइन नंबरों पर करें।

-मोहम्मद इशफाक, डीसी।

chat bot
आपका साथी