खुशहाली के रक्षकों ने अनाज मंडियों में तोल चेक किए

वीरवार को मार्किट कमेटी कलानौर के अधीन आती अलग अलग अनाज मंडियों का खुशहाली के रक्षक (जीओजी) के तहसील हेड कर्नल बीपी सिंह की देखरेख में चेकिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:36 PM (IST)
खुशहाली के रक्षकों ने अनाज मंडियों में तोल चेक किए
खुशहाली के रक्षकों ने अनाज मंडियों में तोल चेक किए

संवाद सहयोगी, कलानौर : वीरवार को मार्किट कमेटी कलानौर के अधीन आती अलग अलग अनाज मंडियों का खुशहाली के रक्षक (जीओजी) के तहसील हेड कर्नल बीपी सिंह की देखरेख में चेकिग की गई। जीओजी व शहीद हैड कलानौर रिटा. कर्नल बीपी सिंह ने बताया कि वीरवार को मार्किट कमेटी कलानौर के अधीन आती अनाज मंडी कलानौर, भिखारीवाल, वडाला बांगर व बुच्चेनंगल की अनाज मंडियों में जीओजी खुशहाली के रक्षकों की टीमों ने चेकिग की। मंडियों में आढ़तियों के नापतोल चेक किए गए, जो कि ठीक पाए गए। बीपी सिंह ने बताया कि अनाज मंडियों में धान की धीमी रफ्तार से हो रही लिफ्टिग देखने को मिली। धीमी रफ्तार में हो रही लिफ्टिग संबंधी उन्होंने डीएफसी गुरदासपुर को सूचित किया। इस मौके पर कैप्टन बलविदर सिंह, कैप्टन प्रीतम सिंह, कैप्टन गुरबचन सिंह, लखबीर सिंह, चैन सिंह, लखविदर सिंह, गुरवेल सिंह आदि उपस्थित थे। 89 फीसद धान की फसल की हुई लिफ्टिग, 87 फीसद फसल की अदायगी की

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिले की मंडियों में 89 फीसद फसल की लिफ्टिग की जा चुकी है और किसानों को 734.8 करोड़ रुपे की अदायगी हो चुकी है, जोकि 87 फीसद बनती है। एडीसी राहुल ने बताया कि जिले में 27 अक्टूबर तक 498790 मीट्रिक टन धान की आमद हुई थी। इसमें से 481422 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। पनग्रेन ने 180178, मार्कफेड ने 118333, पनसप ने 112802, वेयरहाउस ने 65412, एफसीआइ ने 3620 और ट्रेडर्ज ने 1077 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। उन्होंने किसानों को फसल की अवशेष न जलाने की अपील करते हुए कहा कि वे पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अवशेष को आग न लगाएं। फसल को सूखाकर ही मंडियों में लेकर आएं। इस साल मंडियों में करीब सात लाख तीन मीट्रिक टन धान आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी