महान आत्मा थे स्वामी स्वतंत्रता नंद

एसएसएम कालेज में लौह पुरुष स्वामी स्वतंत्रता नंद सरस्वती जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 05:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 05:04 PM (IST)
महान आत्मा थे स्वामी स्वतंत्रता नंद
महान आत्मा थे स्वामी स्वतंत्रता नंद

संवाद सूत्र, दीनानगर : एसएसएम कालेज में लौह पुरुष स्वामी स्वतंत्रता नंद सरस्वती जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रिसिपल डा. आरके पुली ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर कालेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स्वामी सदानंद सरस्वती व विशेष अतिथि के तौर पर कालेज प्रबंधक कमेटी के सचिव भारतेंदु ओहरी, डा. बलविदर शास्त्री शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ दयानंद मठ संस्कृत महाविद्यालय के ब्रह्मचारिणी ने हवन यज्ञ से किया।

डा. तुली ने सभी को स्वामी स्वतंत्रता नंद सरस्वती के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि समय के महत्व और अनुशासन के पालन से ही हम अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी स्वतंत्रता नंद जी के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्वामी सदानंद सरस्वती जी ने कहा कि स्वामी स्वतंत्रानंद जी महान आत्मा थे और विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। हमें उनके जीवन दर्शन से शिक्षा लेनी चाहिए। हमें परिश्रम और लगन से आगे बढ़ते रहना चाहिए। कालेज प्रबंधक कमेटी के सचिव भारतेंदु ओहरी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में सभी के लिए आत्म मूल्यांकन अति आवश्यक है। विद्यार्थियों ने स्वामी स्वतंत्रता नंद सरस्वती जी के जीवन पर भाषण प्रस्तुत किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने ईश्वरीय भजन प्रस्तुत किए। समारोह का समापन का शांति पाठ से हुआ। इस मौके पर डा. राजन होंडा, डा. मुखविदर सिंह, प्रो. प्रबोध ग्रोवर, प्रो. सुबीर रगबोत्रा, प्रो. विशाल महाजन, प्रो. अमित कुमार, प्रो. राजेंद्र कुमार, प्रो. मोनिका, प्रो. कवलजीत कौर, प्रो. आरती, प्रो. बलविदर कौर, और नान टीचिग स्थापित थे।

chat bot
आपका साथी