छीनाझपटी के आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लाया

छीनाझपटी मामले के आरोपित जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबनजीत सिंह गली डाकखाने वाली वार्ड नंबर-5 खिलचीयां जिला अमृतसर को घुमाण पुलिस पट्टी जेल से प्रोडक्शन लेकर आई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:15 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 03:15 PM (IST)
छीनाझपटी के आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लाया
छीनाझपटी के आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लाया

जागरण संवाददाता, बटाला : छीनाझपटी मामले के आरोपित जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबनजीत सिंह, गली डाकखाने वाली, वार्ड नंबर-5, खिलचीयां, जिला अमृतसर को घुमाण पुलिस पट्टी जेल से प्रोडक्शन लेकर आई। बुधवार को अदालत में पेश किया तो अदालत ने उसका कोरोना टेस्ट कराने के आदेश जारी किए गए।

आरोपित को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। केस के जांच अधिकारी एएसआइ कुलविदर सिंह ने बताया कि थाना घुमाण में उसके खिलाफ छीना-झपटी का मामला दर्ज किया गया था। उसे बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2016 में अदालत ने इस मामले में कथित आरोपित को भगोड़ा घोषित कर दिया था। पिछले चार साल से आरोपित भगोड़ा चल रहा था।

chat bot
आपका साथी