दस लीटर जहरीली अल्कोहल बरामद

एसएसपी बटाला रछपाल सिंह के निर्देशों के तहत अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबाकरी विभाग के इंचार्ज बलविदर सिंह जालम ने विभिन्न गांवों में छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:39 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:39 PM (IST)
दस लीटर जहरीली अल्कोहल बरामद
दस लीटर जहरीली अल्कोहल बरामद

संवाद सहयोगी,बटाला : एसएसपी बटाला रछपाल सिंह के निर्देशों के तहत अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबाकरी विभाग के इंचार्ज बलविदर सिंह जालम ने विभिन्न गांवों में छापेमारी की। गांव शामपुरा के श्मशानघाट के पास भांग बूट्टी में 5 पैप्सी की बोतल में छिपाकर रखी 10 लीटर अल्कोहल बरामद की गई। इंचार्ज जालम ने बताया कि इन 5 पैप्सी से बरामद की गई 10 लीटर अल्कोहल में तस्कर पानी मिलाकर 40 से 50 बोतलें शराब तैयार कर लेते है। अल्कोहल को कब्जे में लेकर इंस्पेक्टर हरनेक सिंह के हवाले कर दी है। एसएचओ हरनेक सिंह तस्कर की तालाश कर रहे है। इंचार्ज जालम ने गांव शामपुर के तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह जहरीली अल्कोहल बेचने का धंधा बंद करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एएसआई कुलबीर सिंह, बलविदर सिंह,रविदर सिंह, रजिदरां वाईन के जीएम गुरप्रीत सिंह गोपी उप्पल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी