मांगों को लेकर अस्थाई प्रोफेसरों ने फूंका सरकार का पुतला

पंजाब सरकार द्वारा पिछले 15-20 वर्षों से गेस्ट फेकल्टी अंशकालिक प्रोफेसरों ने किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:41 PM (IST)
मांगों को लेकर अस्थाई प्रोफेसरों ने फूंका सरकार का पुतला
मांगों को लेकर अस्थाई प्रोफेसरों ने फूंका सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर :

पंजाब सरकार द्वारा पिछले 15-20 वर्षों से गेस्ट फेकल्टी, अंशकालिक, अस्थाई तौर पर कार्यरत अस्थाई प्रोफेसरों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रोफेसरों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अपनाई गई विरोधी नीतियों के कारण पंजाब भर के सरकारी कालेजों में पिछले 35 दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है, मगर सरकार के कानों पर अभी भी जूं नहीं सरक रही।

पंजाब सरकार हमारी नौकरियों की रक्षा के लिए लिखित नोटिस देने के बजाय हमें हर बार लालीपाप देकर समय बर्बाद कर रही है। इस विरोध में सोमवार को पंजाब के विभिन्न सरकारी कालेजों के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, शिक्षा मंत्री परगट सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के पुतले फूंक कर पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर प्रोफेसरों ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू झूठी राजनीति कर रहे हैं। पंजाब के सरकारी कालेजों में पिछले 35 दिनों से धरना दे रहे गेस्ट फैकल्टी असिस्टेंट प्रोफेसरों की सुनवाई नहीं हो रही है। इस मौके पर प्रो. जोगा सिंह, प्रो. सुप्रीत, प्रो. बलजीत कौर, प्रो. अंधलीप, प्रो. ऐनी, प्रो. मोना, प्रो. संदीप कौर, प्रो. गुरदीप सिंह, प्रो. दिनेश, प्रो. भारती आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी