डेरा बाबा नानक में दर्शन स्थल की दूरबीन टूटी, श्रद्धालु परेशान

डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने दर्शनी स्थल पर लगी दूरबीन टूट गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:11 AM (IST)
डेरा बाबा नानक में दर्शन स्थल की दूरबीन टूटी, श्रद्धालु परेशान
डेरा बाबा नानक में दर्शन स्थल की दूरबीन टूटी, श्रद्धालु परेशान

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक : डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने दर्शनी स्थल पर लगी दूरबीन टूट गई। इस कारण श्रद्धालुओं को धुंध के दौरान गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

श्रद्धालु राजनदीप कौर, हरदीप सिंह, त्रिलोक सिंह, जसवंत सिंह, रमनदीप, हरप्रीत सिंह ने बताया कि जहां अमीर लोग पासपोर्ट के मध्यम से 20 डॉलर देकर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन कर रहे हैं। वहीं गरीब लोगों को श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन सीमा पर बने दर्शनी स्थल पर बिना दूरबीन दर्शन करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में धुंध पड़ने के चलते भी गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दूरबीन के माध्यम से आसानी से हो जाते हैं। वहीं अब दर्शनी स्थल पर लगी दूरबीन दो तीन दिन पहले टूट जाने के कारण श्रद्धुालु बिना दूरबीन से ही दर्शन करने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि वीरवार को डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के 437 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। उधर, श्रद्धालुओं ने दूरबीन को ठीक करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी