गुरलीन को मिला मिस फ्रेशर का खिताब

पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन में टैलेंट हंट (2021-22) खोज एक प्रयास समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:19 PM (IST)
गुरलीन को मिला मिस फ्रेशर का खिताब
गुरलीन को मिला मिस फ्रेशर का खिताब

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन में टैलेंट हंट (2021-22) खोज एक प्रयास समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पुनीता सहगल, हर्षा शर्मा, यूथ क्लब मेंबर जगजीत कौर, परमजीत कौर, कुलविदर कौर, किरनदीप कौर व नैंसी ने की।

समारोह में बतौर मुख्य मेहमान ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल अनीता महाजन और विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की पत्नी सरबजीत कौर पाहड़ा शामिल हुए। इनके अलावा सोलो डांस जज शिवानी हस्तीर व प्रीती हस्तीर, फैशन शो के जज अंजला शर्मा व रीटा शर्मा शामिल हुए। समारोह में विभिन्न गतिविधियां पेंटिग आन दा सपोट, कार्टूनिग, कोलाज मेकिग, रंगोली, टू मिंट कुकिग, सलाट मेकिग, बेस्ट आफ आफ वेस्ट, ज्यूलरी मेकिग, मेहंदी, नाल आर्ट, चेस, लूडो, सोलो डांस, डिबेट, क्विज, पोयट्री, डेक्लामेशन, लोकगीत, ग्रुप डांस, भजन शब्द, कोरियोग्राफी, ग्रुप भंगड़ा, गिद्दा, फोटोग्राफी, फैशन शो करवाए गए। सभी गतिविधियों के जजों ने जजमेंट देकर छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान मिस फ्रेशर गुरलीन कौर, मिस कानफीडेंस अमनदीप कौर, फ‌र्स्ट रनरअप सिमरदीप कौर और सेकेंड रनरअप किरनदीप कौर को अलग अलग खिताबों से निवाजा गया।

कालेज प्रिसिपल डा. नीरु शर्मा ने मुख्य मेहमानों व जजों का धन्यवाद किया। इस दौरान विजेता छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बाहर से आए मेहमानों व जजों को यादगारी चिन्ह भेंट किए। उन्होंने कहा कि खोज एक प्रयास समारोह करवाने का उद्देश्य छात्राओं की अंदरुनी प्रतिभा को निखारना है।

chat bot
आपका साथी