स्वामी सर्वानंद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट बना पहली पसंद

स्वामी सर्वानंद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट दीनानगर में विभिन्न कोर्सो के लिए चल रही एडमिशन की प्रक्रिया लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:21 PM (IST)
स्वामी सर्वानंद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट बना पहली पसंद
स्वामी सर्वानंद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट बना पहली पसंद

दीनानगर (वि.) : स्वामी सर्वानंद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट दीनानगर में विभिन्न कोर्सो के लिए चल रही एडमिशन की प्रक्रिया लगातार जारी है। कोर्स के साथ-साथ बच्चों को कालेज में उपलब्ध हो रहे वातावरण एवं अन्य सुविधाओं के चलते कालेज जिला गुरदासपुर व पठानकोट में छात्रों की पहली पसंद बन चुका है। संस्था में दाखिला लेने के लिए दिन प्रतिदिन छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कालेज मैनेजमेंट द्वारा अधयापकों के साथ मिलकर एक हेल्प डेस्क भी शुरू किया गया है। इसमें बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों को हेल्प डेस्क के माध्यम से कालेज से सबंधित हर प्रकार की सूचना दी जाती है।

संस्था के सचिव दिनेश शास्त्री ने कहा कि विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा पास करने के बाद जरूरी कोर्सिस की काउंसलिग देने के लिए और इसके महत्व, ड्यूरेशन, फीस स्ट्रक्चर एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी देने के लिए कैंपस के सभी स्ट्रीम के अध्यापक उपलब्ध हैं। एडमिशन करने के लिए वरुण वेरी एडमिशन आफिसर 24 घंटे उपलब्ध है। इसके इलावा बच्चों को डिजिटल जानकारी दी जाती है द कैंपस के सभी कोर्स की। कैंपस की वेबसाइट में छात्र-छात्राओं की क्वेरी फाइल करने की सुविधा भी दी गई है। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा कैंपस सबंधित या फिर कोर्स सबंधित किसी भी तरह की क्वेरी भर सकते हैं। कैंपस हेल्प डेस्क कार्नर द्वारा उन सभी क्वेरीज का समाधान कर छात्रों की मदद करते हैं।

chat bot
आपका साथी