स्वदेशी जागरण मंच ने फैजपुरा में लगाया चिकित्सा शिविर

स्वदेशी जागरण मंच ने फैजपुरा श्री गुरु रविदास जी मंदिर में द्वितीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:29 PM (IST)
स्वदेशी जागरण मंच ने फैजपुरा में लगाया चिकित्सा शिविर
स्वदेशी जागरण मंच ने फैजपुरा में लगाया चिकित्सा शिविर

संवाद सूत्र, बटाला : स्वदेशी जागरण मंच ने फैजपुरा श्री गुरु रविदास जी मंदिर में द्वितीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में शहर के प्रख्यात ईएनटी डा. अमनदीप सिंह और त्वचा विशेषज्ञ डा. तेजिदर कौर ने भाग लिया। रायल कालेज आफ नर्सिग का पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद था।

प्रेसवार्ता में जिला संयोजक दीपक वर्मा एवं नगर संयोजक कमलदीप लकी ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। मंच के सेवा प्रमुख राजन त्रेहन के नेतृत्व में यह दूसरा चिकित्सा शिविर है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच अन्य डाक्टरों के सहयोग से भविष्य में और अधिक चिकित्सा शिविर आयोजित करने जा रहा है। शिविर में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब बटाला के अध्यक्ष परमिदर सिंह थे। परमिदर सिंह ने इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मानवता के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि मानवता की सेवा ईश्वर की भक्ति है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में गणमान्य समाजसेवी ज्ञानी जोगिदर सिंह (अचली गेट)आदि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा दत्तोपंत ठेंगरी छात्र कल्याण केंद्र की स्थापना छात्रों के कल्याण और उन्हें प्रवेश और करियर विकल्पों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए की गई है। प्रो. सुनील दत्त, पंकज गुप्ता और रितिका महाजन द्वारा निर्देशित यह केन्द्र है। मुख्य अतिथि डा. साहिबान, मंदिर समिति, रायल नर्सिग कालेज को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला संयोजिका नीलम महाजन कार्यक्रम प्रमुख, प्रदीप महाजन, प्रख्यात उद्योगपति रजत सरीन, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण लाल गुप्ता, वरुण अग्रवाल, निपुण अग्रवाल, वैभव शुक्ला, मंदिर समिति अध्यक्ष देव राज, स्वर्ण कश्यप, किशन लाल, सुखदेव राज, नथा राम चिमन लाल, राज कुमार, रमेश कुमार, पंकज गुप्ता, मोनू घई, नवीन गुप्ता, राजन त्रेहन, सह महिला प्रमुख गीता अग्रवाल, मधु महाजन, किरण चड्ढा, रितिका महाजन, अंजू, गुलशन, सुषमा, वीणा सोनी, शैली शर्मा, हरिओम जोशी, पवन जोशी, साजन, माणिक, मुनीश हांडा, अंशुमन, नीरज, नरेश, अश्विनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी