कबाड़ में तब्दील हुए सुलभ शौचालय

बस स्टैंड से लेकर नेहरू गेट के बीच कहीं पर भी सार्वजनिक शौचालय नगर निगम की ओर से नहीं बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:07 PM (IST)
कबाड़ में तब्दील हुए सुलभ शौचालय
कबाड़ में तब्दील हुए सुलभ शौचालय

नरेश भनोट, बटाला

बस स्टैंड से लेकर नेहरू गेट के बीच कहीं पर भी सार्वजनिक शौचालय नगर निगम की ओर से नहीं बनाए गए हैं। इससे रोजाना खरीदारी के लिए आने वाले हजारों लोगों को परेशानी होती है। लगभग तीन साल पहले तत्कालीन नगर कौंसिल के प्रधान नरेश महाजन को आग्रह करने पर केंद्र सरकार की ओर से दस सुलभ शौचालय इन जगह पर स्थापित करने के लिए आए थे, जो स्थापित नहीं हो पाए। रखे-रखे ये सुलभ शौचालय कबाड़ बन चुके हैं।

अब नगर निगम बने हुए भी लगभग दो वर्ष हो चुके हैं और मेयर के साथ-साथ शहर को नए कमिश्नर भी मिल चुके हैं, लेकिन आज तक इन अधिकारियों और पदाधिकारियों ने हंसली पुल पर पड़े सुलभ शौचालयों की ओर ध्यान नहीं दिया। इस कारण दुकानदार और लोग खुले में शौच करने को मजबूर हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की कारगुजारी पर रोष व्यक्त करते हुए नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान नरेश महाजन ने कहा कि सिटी रोड के दुकानदारों की मांग के अनुरूप उनके कार्यकाल में केंद्र सरकार की ओर से दस सुलभ शौचालय आवंटित किए गए थे। उस समय के ईओ भूपिंदर सिंह ने जल्द लगवाने की सिटी रोड के दुकानदारों से बात की थी। लेकिन लगभग तीन साल बाद भी ये सुलभ शौचालय नहीं लगाए गए। 17

दुकानदारों की मांग पर आए थे सुलभ शौचालय : सुरेश

शापकीपर एसोसिएशन आफ सिटी रोड के प्रधान सुरेश महाजन ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि बस स्टैंड से लेकर नेहरू गेट के बीच कहीं पर भी सार्वजनिक शौचालय नगर निगम की ओर से नहीं बनाए गए हैं। उस समय नगर कौंसिल के प्रधान नरेश महाजन को दुकानदारों द्वारा आग्रह करने पर ये सुलभ शौचालय केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए थे। 18

आसपास फैल रही है गंदगी और बदबू दुकानदार : सतपाल

सिटी रोड पर पंजाबी जूती का व्यापार करने वाले विक्रेता सतपाल बैंस ने कहा कि पिछले कई वर्षो से यहां पर दस सुलभ शौचालय खुले में रखे गए हैं। इनमें काफी हद तक जंग लग चुकी है। लाखों रुपये की कीमत से तैयार इन सुलभ शौचालयों को नगर निगम के अधिकारियों को जल्द स्थापित करवाना चाहिए। शौचालय नहीं होने से आसपास गंदगी और बदबू फैली रहती है। 19

क्रेडिट लेने की होड़ में शहर का विनाश कर दिया : नरेश महाजन

नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान एवं भाजपा के सीनियर नेता नरेश महाजन ने कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं की आपसी खींचातानी के बीच केंद्र सरकार की कई योजनाओं का बार-बार उद्घाटन होता रहा। साढ़े 4 वर्षो में जिन योजनाओं का मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा और नगर निगम के मेयर सुखदीप सिंह तेजा उद्घाटन करते रहे उन्हीं कार्यो का उद्घाटन हेल्थ कारपोरेशन का चेयरमैन बनने के बाद अश्विनी सेखड़ी ने उद्घाटन करना शुरू कर दिया। पहली बार श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर पर भी स्थानीय प्रशासन शहर निवासियों व बाहर से आई संगत को मूलभूत सुविधाएं देने व सड़कों की मरम्मत करवाने में बिल्कुल फिसड्डी साबित हुआ।

chat bot
आपका साथी