पैदल संग यात्रा का स्वागत

वीरवार को विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के क्षेत्र में पैदल संग यात्रा पहुंचने पर अपना पंजाब पार्टी के प्रधान जत्थेदार सुच्चा सिंह छोटेपुर सहित संगत ने स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:07 PM (IST)
पैदल संग यात्रा का स्वागत
पैदल संग यात्रा का स्वागत

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक : वीरवार को विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के क्षेत्र में पैदल संग यात्रा पहुंचने पर अपना पंजाब पार्टी के प्रधान जत्थेदार सुच्चा सिंह छोटेपुर सहित संगत ने स्वागत किया। संग का नेतृत्व कर रहे बाबा जोगिदर सिंह ने बताया कि एक मार्च से गांव खंडियाला सैनिया होशियारपुर के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब जी के भोग डालने व अरदास करने के बाद पैदल संग यात्रा डेरा बाबा नानक को रवाना हुआ था।

एक मार्च को संग गांव कोटली, दो मार्च को हरचोवाल, तीन मार्च को गुरुद्वारा तप अस्थान संत बाबा हजारा सिंह निक्के घुम्मणा वाले और वीरवार को डेरा बाबा नानक पहुंचा है। देश विदेश से नानक नाम लेवा संगत चार दिनों में करीब 160 किलोमीटर पैदल चलकर डेरा बाबा नानक में विराजमान श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र अंग वस्त्र चोला साहिब के दर्शन करेगी। आज क्षेत्र से संबंधित गांव घुम्मण कलां, राजू विर्क, अठवाल, नानोहारनी, औजला, भंगवां, खुशीपुर, दलेरपुर, कोट मियां साहिब, अदालत आदि में संग यात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर सुखमणि सेवा सोसायटी के प्रधान बलदेव सिंह, गुरप्रताप सिंह, हरभजन सिंह, जसबीर सिंह काहलों, तरलोक सिंह, गुरमीत सिंह, धर्मिद्रजीत सिंह कंग, प्रभजीत सिंह, जसविदर सिंह, गुरदेव सिंह, तेज प्रकाश सिंह, मेजर सिंह ढिल्लों, जतिदर सिंह भंगू, लखबीर सिंह, जगपाल सिंह, हरजिदर सिंह, सरपंच मनदीप सिंह भंगू, सरपंच अवतार सिंह लाडी, सरपंच रजिदर सिंह नागरा, सरपंच सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी