गोल्डन कॉलेज में विदेशों में प्लेसमेंट मिलने वाले कोर्स उपलब्ध : डा. मोहित महाजन

हरदोछनी रोड पर स्थित गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के अधीन संचालित गोल्डन कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी में ऐसे सभी कोर्सेस उपलब्ध हो चुके हैं जिनके जरिए विदेशों में जाने के चाहवान विद्यार्थी अपना सपना साकार कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 05:21 PM (IST)
गोल्डन कॉलेज में विदेशों में प्लेसमेंट मिलने वाले कोर्स उपलब्ध : डा. मोहित महाजन
गोल्डन कॉलेज में विदेशों में प्लेसमेंट मिलने वाले कोर्स उपलब्ध : डा. मोहित महाजन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : हरदोछनी रोड पर स्थित गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के अधीन संचालित गोल्डन कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी में ऐसे सभी कोर्सेस उपलब्ध हो चुके हैं, जिनके जरिए विदेशों में जाने के चाहवान विद्यार्थी अपना सपना साकार कर सकेंगे। गोल्डन ग्रुप चेयरमैन डॉ. मोहित महाजन ने बताया कि जो विद्यार्थी विदेश में जाकर स्टडी करने के इच्छुक हैं, उन विद्यार्थियों को विदेश जाने से पहले उन कोर्सेस संबंधी बताया जा रहा है, जिनकी विदेशों में बहुत मांग है। जिन विद्यार्थियों के पास बीएससी फैशन डिजाइनिग, बी.वाकेशनल इन बिल्डिग कंस्ट्रक्शन, बी.वाकेशनल इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग और बी.वाकेशनल इन वेब टेक्नोलाजी एंड मल्टीमीडिया जैसे कोर्सेस के सर्टिफिकेट होंगे, उन्हें विदेशों में जल्द वर्क/प्लेसमेंट मिल जाती है। उन्होंने बताया कि उनके कॉलेज से कोर्सेस करने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष सेशन खत्म होने के बाद डिप्लोमा सर्टिफिकेट, एडवांस डिप्लोमा सर्टिफिकेट और डिग्री ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। उधर, गोल्डन कॉलेज के डायरेक्टर इंजीनियर राघव महाजन ने 12वीं कक्षा पास कर चुके सभी विद्यार्थियों को गोल्डन कॉलेज में दाखिला लेकर बी.वाकेशनल कोर्सेस उत्तीर्ण कर विदेशों में स्टडी करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी