संघर्ष तेज करने की दी चेतावनी

पंजाब राज बिजली बोर्ड कर्मचारी दल ने पावरकॉम मैनेजमेंट के खिलाफ संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 04:02 PM (IST)
संघर्ष तेज करने की दी चेतावनी
संघर्ष तेज करने की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, बटाला : पंजाब राज बिजली बोर्ड कर्मचारी दल ने पावरकॉम मैनेजमेंट के खिलाफ संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी। इस संबंधी राज्य प्रधान रवेल सिंह सहाएपूर ने बैठक की।

उन्होंने कहा कि नवंबर का वेतन तकरीबन एक सप्ताह तक नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों और अधिकारियों ने संघर्ष किया था। पावरकॉम मैनेजमेंट ने संघर्ष करने वाले कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश दिया है। वक्ताओं ने पावरकॉम की मैनेजमेंट को चेतावनी देते हुए कहा कि संघर्ष के दौरान किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई तो पावरकॉम मैनेजमेंट मुलाजिमों के तेज रोष का सामना करने के लिए तैयार रहे। इस मौके पर प्रतिनिधियों ने पावरकॉम की मैनेजमेंट से मांग की कि वह ज्वाइंट फोरम के साथ किए गए समझौते को तुरंत लागू करे। पावरकॉम को बिजली माफी की सब्सिडी तुरंत जारी करे। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, दलबीर सिंह, अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह, तजिदर सिंह, अमोलक सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी