नई नीति से शिक्षा का स्तर होगा ऊंचा : अतुल

गोल्डन कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलोजी हरदोछन्नी रोड में राज्य स्तरीय शैक्षणिक कार्यशाला शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पंजाब प्रांत की तरफ से आनलाइन आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 04:10 PM (IST)
नई नीति से शिक्षा का स्तर होगा ऊंचा : अतुल
नई नीति से शिक्षा का स्तर होगा ऊंचा : अतुल

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : गोल्डन कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलोजी हरदोछन्नी रोड में राज्य स्तरीय शैक्षणिक कार्यशाला शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, पंजाब प्रांत की तरफ से आनलाइन आयोजित की गई। इसमें पंजाब के कई बड़े इंजीनियरिग कालेजों, स्कूलों के डायरेक्टर्स व प्रिसिपल व विषय ज्ञानी व शिक्षाविदों ने भाग लिया। कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के संबंध में कई ज्ञानवर्धक एवं सुझावों को चर्चा में शामिल किया गया।

आनलाइन चर्चा में सबसे पहले गोल्डन ग्रुप के चेयरमैन डा. मोहित महाजन, एमडी अनु महाजन, डायरेक्टर राघव महाजन व गोल्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसिपल जतिदर गुप्ता ने भाग लिया। कार्यशाला की प्रस्तावना का काम अनुभव जैन ने किया और अतुल कोठारी ने न्यास के क्रमिक विकास के इतिहास के बारे में सभी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से देश में शिक्षा का स्तर और विकसित होगा।

डा. मोहित महाजन ने बताया कि कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षा जगत के अनुभव व बेहद जानकारी रखने वाले ज्ञानवान हस्तियां शामिल हुई। इनमें अतुल कोठारी, उप कुलपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब डा. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी, प्रो. ललित कुमार अवस्थी, डा. निरोतमा, देसराज शर्मा, प्रमोद कुमार प्रांत प्रचारक पंजाब, दिनेश कुमार व कई अन्य गणमान्य शिक्षाविद शामिल हुए। डा. चंद्र प्रकाश, डा. अक्षय कुमार, डा. अनीश व पंकज गाबा, डा. अनुपमदीप शर्मा, डा. रुपिदर शर्मा, डा. जय गोपाल गोयल, डा. अश्वनी कुमार शर्मा, डा. विभा शर्मा, डा. विनीत ठाकुर, डा. नीरु मलिक, डा. प्रदीप शर्मा, डा. सौरभ वर्मा ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। दूसरे सत्र में आत्मनिर्भर भारत व्याख्यान के विषय के बारे में प्रो. ललित अवस्थी, निर्देशक एनआइटी जालंधर ने अपने विषयों को बहुत बढि़या तरीके से पेश किया।

chat bot
आपका साथी