लड़कियों में स्टालवार्ट इंटरनेशनल स्कूल व वुडस्टाक पब्लिक स्कूल संयुक्त विजेता घोषित

शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिग सेंटर में दो दिवसीय जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप 2020-21 का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:17 PM (IST)
लड़कियों में स्टालवार्ट इंटरनेशनल स्कूल व वुडस्टाक पब्लिक स्कूल संयुक्त विजेता घोषित
लड़कियों में स्टालवार्ट इंटरनेशनल स्कूल व वुडस्टाक पब्लिक स्कूल संयुक्त विजेता घोषित

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिग सेंटर में दो दिवसीय जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप 2020-21 का आयोजन किया गया। सेंटर में लंबे समय कोरोना काल के बाद खिलाड़ियों के आने से जूडो खिलाड़ी, कोच और जूडो प्रेमी खुश दिखे। इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 जूनियर, सब-जूनियर लड़कों और लड़कियों ने अपने जूडो के जौहर दिखाए। लड़कियों की जूडो चैंपियनशिप में स्टालवार्ट इंटरनेशनल स्कूल बटाला और वुडस्टाक पब्लिक स्कूल बटाला की टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

जूडो चैंपियनशिप का उद्घाटन चरणबीर सिंह प्रिसिपल गवर्नमेंट मॉडल स्कूल बायज गुरदासपुर ने किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेल जीवन के सफर में अहम भूमिका निभाते हैं। खेल को बढ़ावा देने के लिए स्कूल हर संभव प्रयास करता है। आज की जूडो चैंपियनशिप पर प्रकाश डालते हुए अमरजीत शास्त्री ने कहा कि दो साल से खेलों से दूर रहने के बावजूद खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का चयन 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक लुधियाना में होने वाली पंजाब स्टेट जूडो चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। वहीं से खिलाड़ी अगले महीने खरार में होने वाली राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। जूडो कोच रवि कुमार और टूर्नामेंट निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में (लड़कियां) की टीम में स्टालवार्ट इंटरनेशनल स्कूल बटाला और वुडस्टाक पब्लिक स्कूल बटाला को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर मैडम गुरप्रीत कौर, अतुल कुमार जूडो कोच उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी