वनवास काट लौटे श्रीराम, अयोध्या में की गई दीपमाला

श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी की ओर से नगर कौंसिल के मैदान में की जा रही रामलीला भगवान राम के राजतिलक के मंचन के साथ ही संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:24 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:24 PM (IST)
वनवास काट लौटे श्रीराम, अयोध्या में की गई दीपमाला
वनवास काट लौटे श्रीराम, अयोध्या में की गई दीपमाला

संवाद सहयोगी, कादियां : श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी की ओर से नगर कौंसिल के मैदान में की जा रही रामलीला भगवान राम के राजतिलक के मंचन के साथ ही संपन्न हो गई। इसमें 14 वर्ष का वनवास पूरा करके श्रीराम अपनी पत्नी सीता, भाई लक्ष्मण, परम सेवक हनुमान आदि के साथ अयोध्या लौटते हैं।

श्रीराम के अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासी खुशी से झूम उठते हैं। मंगल गीत गाते हैं और दीपमाला करते हैं। इसके बाद गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से भगवान राम का राजतिलक हुआ। इस मौके पर प्रधान केवल कृष्ण, चेयरमैन नरेश्वर नीटा, डायरेक्टर विजय कुमार, उपप्रधान विकास कुमार, सहायक उपप्रधान संजीव कुमार, महासचिव डिम्पल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, गुरइकबाल सिंह, नरेश कुमार प्रधान मंदिर श्री ठाकुरद्वारा कमेटी, रवि, विशाल कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार, राज कुमार, पंकज, मोहित, अमित टैंट, मनोज डीजे, अमित, सचिन, विपन कुमार, शाम लाल, गुरमुख सिंह, रूप लाल, अजय कुमार, रिकू, साहिल, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, सुरिन्द्र कुमार, अशोक कुमार, देवांश, मानव, वरिन्द्र कुमार, अमित कुमार व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी