विद्यार्थियों ने भजन गाकर किया मंत्रमुग्ध

सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित श्री एमएलपुरी चिल्ड्रन हाई स्कूल के मैनेजिग डायरेक्टर निर्मल ठाकुर स्कूल मैनेजेंट के सरपरस्त ठाकुर राम सिंह के दिशा निर्देशों पर प्रिसिपल रजवंत कौर की देखरेख में श्री सत्य साई बाबा जी का 96वां जन्मदिवस स्कूली विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 04:33 PM (IST)
विद्यार्थियों ने भजन गाकर किया मंत्रमुग्ध
विद्यार्थियों ने भजन गाकर किया मंत्रमुग्ध

संवाद सहयोगी, कलानौर : सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित श्री एमएलपुरी चिल्ड्रन हाई स्कूल के मैनेजिग डायरेक्टर निर्मल ठाकुर, स्कूल मैनेजेंट के सरपरस्त ठाकुर राम सिंह के दिशा निर्देशों पर प्रिसिपल रजवंत कौर की देखरेख में श्री सत्य साई बाबा जी का 96वां जन्मदिवस स्कूली विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इसमें मुख्य मेहमान शकुंतला प्रधान (पत्नी कैप्टन सीएल प्रधान चीफ सिक्योरिटी आफसर पुट्टापर्ती आंध्रा प्रदेश) विशेष तौर पर शामिल हुए। समागम की शुरुआत स्कूली विद्यार्थियों द्वारा धार्मिक शबद मूल मंत्र पढ़ने से हुई।

स्कूल सलाहकार इंजीनियर अमित ठाकुर व सत्या ठाकुर की अध्यक्षता में करवाए गए धार्मिक कार्यक्रम में स्कूल की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। समागम में स्कूल के छात्रों द्वारा फूल मालाएं प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें मन्नत ने प्रथम, लफज अग्रवाल ने दूसरा व नवजोत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं व नौवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा भजन गायन किए गए तथा उनके भजनों ने उपस्थित जन को मंत्रमुग्ध कर दिया। दसवी कक्षा की छात्रा अर्शदीप कौर व आकाशदीप तकौर, रोहित मेहरा व मनदीप कौर ने प्रथम, मुस्कान बेदी, मन्नत, कनकां, पल्लवी ने दूसरा व खुशनूर, सरुचि, सुमनप्रीत कौर व वसल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह नौवीं कक्षा की नवजोत कौर को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर शकुंतला प्रधान ने सुंदर भजन गाने वाले विद्यार्थियों को नकद इनाम दिया। जज की भूमिका कंवलजीत कौर, नंदिता पुरी, किरण, राजदीप कौर ने निभाई। सत्या साईं बाबा के जन्मदिवस के संबंध में करवाए गए समागम के दौरान प्रसाद व लंगर भी वितरित किया गया। इस मौके पर वंदना कुमारी, रणजीत कौर, रीतु शर्मा, मधु सुनेहा, बब्बली, तानिया, पूनम शर्मा, रमनदीप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी