कालेज की लाइब्रेरी में लावारिस हालत में मिले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सटीक, पोथी और सांची

बंद पड़े सरकारी गुरु नानक कालेज काला अफगाना की लाइब्रेरी में से लावारिस हालत में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सटीक पोथी और सांची मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:31 PM (IST)
कालेज की लाइब्रेरी में लावारिस हालत में मिले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सटीक, पोथी और सांची
कालेज की लाइब्रेरी में लावारिस हालत में मिले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सटीक, पोथी और सांची

संजय तिवारी, बटाला

बंद पड़े सरकारी गुरु नानक कालेज काला अफगाना की लाइब्रेरी में से लावारिस हालत में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सटीक, पोथी और सांची मिला। भाई बलदेव सिंह वडाला प्रमुख सेवादार सिख सद्भावना दल गुरदासपुर की टीम के साथ कालेज में पहुंच कर इन चीजों को संभाल अपने साथ ले गए।

भाई बलदेव सिंह वडाला ने कहा कि उन्हें पता चला है कि बंद हुए सरकारी गुरु नानक कालेज, काला अफगाना में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सटीक और सांची की पाठ्य पुस्तकें पड़ी हैं। वे तुरंत अपने सेवादारों को अपने साथ लेकर कालेज में पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जिन लोगों ने यह पाप किया है गुरु जी को उस जगह पर रखा गया, जहां की हालात बहुत ही दयनीय है उनको खिलाफ कार्रवाई की जाए। भाई बलदेव सिंह वडाला ने बताया कि लाइब्रेरी में पड़े श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सटीक, पोथी और सांची को वे अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सटीकों के बारे में बच्चे पढ़ाई करते हैं, लेकिन इन सटीकों को बंद लाइब्रेरी में रखा गया था। अब बच्चे इन सटीकों की पढ़ाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कालेज लोगों के दान से बच्चों की पढ़ाई के लिए बना था, लेकिन अब यह कालेज राजनीति की भेंट चढ़ गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस कालेज को राजनीतिक पार्टियों के हाथ ना लगने दें। जैसे पहले इस कालेज में पढ़ाई होती थी वैसे अपनो बच्चों को पढ़ाएं।

chat bot
आपका साथी