बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आए विद्यार्थियों का सम्मान

गांव देड़ फत्तूपुर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के काफी विद्यार्थी मैट्रिक व 12वीं कक्षा में अव्वल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:35 PM (IST)
बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आए विद्यार्थियों का सम्मान
बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आए विद्यार्थियों का सम्मान

संवाद सहयोगी, कलानौर : गांव देड़ फत्तूपुर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के काफी विद्यार्थी मैट्रिक व 12वीं कक्षा में अव्वल रहे। इनको स्कूल प्रबंधकों व इलाके की शख्सियतों ने सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में इलाके की नामवर शख्सियत हरबंस सिंह रंधावा और उनके होनहार शिक्षा शास्त्री पुत्र लेक्चरार रविदर सिंह रंधावा के अलावा शिक्षा विभाग के डिप्टी डीईओ लखविदर सिंह भी विशेष तौर पर शामिल हुए।

उन्होंने 12वीं कक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली रवनीत कौर को दो हजार रुपये, कविता को 1500 रुपये व नेहा को एक हजार रुपये नकद इनाम और मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थी राजबीर कौर को दो हजार रुपये, जगरूप सिंह को 1500 रुपये और गुरप्रीत कौर को एक हजार रुपये इनाम के रूप में दिए गए। हरबंस सिंह रंधावा और डिप्टी डीईओ लखविदर सिंह ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर हरविदर सिंह निज्जर, बिक्रमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी