पटियाला से पहुंची स्पेशल आपरेशन ग्रुप टीम रखेगी गणतंत्र दिवस मैदान पर नजर

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शहीद नवदीप सिंह खेल स्टेडियम में होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 03:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 03:17 PM (IST)
पटियाला से पहुंची स्पेशल आपरेशन ग्रुप टीम रखेगी गणतंत्र दिवस मैदान पर नजर
पटियाला से पहुंची स्पेशल आपरेशन ग्रुप टीम रखेगी गणतंत्र दिवस मैदान पर नजर

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शहीद नवदीप सिंह खेल स्टेडियम में होगा। इसमें कैबिनेट मंत्री सुखजिदर सिह रंधावा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते लगातार जांच कर रहे हैं। पटियाला से पहुंची स्पेशल आपरेशन ग्रुप की टीम गणतंत्र दिवस के मैदान पर नजर रखेगी।

रविवार को गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी शामिल हुए। इस दौरान एसएसपी डा. राजिंदर सिंह ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का खुद जायजा लिया। हर पुलिस जवान से वार्तालाप भी की। ट्रैफिक कर्मचारियों से लेकर स्पेशल आपरेशन ग्रुप टीम के सदस्यों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से गणतंत्र दिवस खेल मैदान में आने वाले सभी रास्तों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें कड़े निर्देश दिए। मैदान के चारों तरफ पुलिस का सुरक्षा घेरा

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। हर गेट के मुख्य द्वार पर इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी तैनात रहेगा। खेल मैदान के अंदर करीब एक किलोमीटर के दायरे तक पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एसएसपी ने मुलाजिमों के साथ की बैठक

रविवार को एसएसपी ने फाइनल रिहर्सल के बाद अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी समझाई और साथ ही कहा कि ट्रैफिक के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी नजर रखें। इस दौरान एसएसपी के साथ एसपी नवजोत सिंह सिद्धू, एसपी हरविदर सिंह संधू, डीएसपी सुखपाल सिंह, डीएसपी राजेश कक्कड़ व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी