1401 लोगों ने दिया आवेदन, 411 को मिला लाभ

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न स्कीमों का लाभ देने के उद्देश्य से जिले में महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत सब डिवीजन स्तर पर विशेष कैंप लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 03:55 PM (IST)
1401 लोगों ने दिया आवेदन, 411 को मिला लाभ
1401 लोगों ने दिया आवेदन, 411 को मिला लाभ

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न स्कीमों का लाभ देने के उद्देश्य से जिले में महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत सब डिवीजन स्तर पर विशेष कैंप लगाए गए। इनमें 1401 लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 424 आवेदन योग्य पाए गए। इसमें 411 लाभार्थियो को लाभ दिया गया। जबकि 945 आवेदन पेंडिग रखे गए।

डिप्टी कमिश्नर तेजिदरपाल सिंह संधू ने बताया कि जिले की पांच सब डिवीजनों गुरदासपुर, दीनानगर, कलानौर, डेरा बाबा नानक व बटाला में विशेष कैंप लगाए गए। इन कैंपों में पेंशन व विकलांग व्यक्तियों को सर्टिफिकेट बनाकर दिए गए। इसके अलावा मनरेगा कार्ड बनाकर दिए गए व पानी के कनेक्शन जारी किए गए। इसी तरह पिछले मास में लगे कैंपों के दौरान 1254 पेंडिग आवेदनों का निपटारा करते हुए 1254 लाभार्थियों को भी लाभ प्राप्त किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जरूरतमंद लोगों के घरों तक पहुंच कर सरकारी सुविधाओं का लाभ दे रही है। सरकार ने बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की।

chat bot
आपका साथी